
IRCTC ने दो साल बाद यात्री को लौटाए 33 रुपए, शख्स का कहना है अभी भी 2 रुपए हैं कम
नई दिल्ली। कोटा के एक इंजीनियर सुजीत स्वामी ने आईआरसीटीसी ( IRCTC ) से अप्रैल 2017 में कोटा-दिल्ली ट्रेन टिकट बुक की थी। यह वह दौर था जब जीएसटी ( GST ) लागू नहीं हुआ था। सुजीत ने उस समय ट्रेन का टिकट कैंसल कर दिया था। बता दें कि टिकट 2 जुलाई 2017 के लिए बुक की गई थी मतलब जीएसटी लागू होने के ठीक एक दिन बाद। सुजीत ने ट्रेन की टिकट कैंसल कर दी। टिकट को कैंसल करने पर उन्हें 35 रुपए रिफंड होने थे और जीएसटी के कटने पर उन्हें 33 रुपए रिफंड होने थे। दो सालों की कठिन कोशिशों और जद्दोजहद के बाद सुजीत को आखिरकार भारतीय रेलवे से 33 रुपए मिल गए हैं।
30 वर्षीय इंजीनियर सुजीत को आईआरसीटीसी (IRCTC) से कोटा-दिल्ली ट्रेन टिकट कैंसल के 35 रुपए रिफंड पाने के लिए दो साल तक लड़ाई लड़नी पड़ी। सुजीत ने अप्रैल 2017 में गोल्डन टेंपल मेल ट्रेन में कोटा से नई दिल्ली के लिए 765 रुपए की टिकट बुक की थी। टिकट कैंसल करने के बाद उन्हें 665 रुपए की रिफंड किए गए। टिकट कैंसल करने पर 65 रुपए के बजाय उनके 100 रुपए काट लिए गए।
उन्हें पिछले दो साल से आश्वासन दिया जा रहा था कि उनके पैसे वापस लौटा दिए जाएंगे। लेकिन अब जाकर उन्हें पैसे लौटा दिए गए। सुजीत का कहना है कि उन्होंने अपने पैसे को पाने के लिए काफी लंबी लड़ाई लड़ी लेकिन फिर भी उनके 2 रुपए काट दिए। उन्होंने बताया कि वे एक बार फिर से इस मामले को आगे बढ़ाएंगे क्योंकि आईआरसीटीसी ने एक पत्र में कहा था कि उनके व्यवसायिक सर्कुलर 49 के अनुसार, उन्हें 35 रुपया वापस किया जाएगा।
Published on:
10 May 2019 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
