
फ्लाइट में डाइट कोक सर्व करना पसंद नहीं करती एयर होस्टेस, बेहद चौंकाने वाली है वजह
नई दिल्ली: फ्लाइट में सफर करने वाले पैसेंजर्स अक्सर खाने पीने की कई चीज़ों की डिमांड करते हैं जिन्हें एयरहोस्टेस को पूरा करना पड़ता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक ऐसी ड्रिंक है जिसे पैसेंजर्स को सर्व करने में एयरहोस्टेस के पसीने छूट जाते हैं और उन्हें काफी गुस्सा भी आता है।
ये ड्रिंक है डाइट कोक जिसे कोई भी फ्लाइट्स अटेंडेंट पैसेंजर्स को सर्व करना पसंद नहीं करती है। आमतौर पर आप डाइट कोक आपको किसी भी दुकान पर आसानी से मिल जाता है और इसकी कीमत भी बेहद ही कम होती है तो ऐसे में आप सोच रहे होंगे वो कौन सी बात है जो फाइट अटेंडेंट को डाइट कोक सर्व करने पर गुस्सा दिलाती है।
ये है वजह
दरअसल आपने अगर डाइट कोक पिया होगा तो आप जानते होंगे कि इसमें काफी फिज़ होता है जिसकी वजह से इसमें फोम बन जाता है। जब भी इस ड्रिंक को किसी पैसेंजर को सर्व करने के लिए ग्लास में डाला जाता है तो इसमें काफी मात्रा में फोम बन जाता है और इसे सैटेल होने में काफी समय लगता है। जब भी कोई फ्लाइट्स अटेंडेंट किसी यात्री को डाइट कोक सर्व करती है तो उसके साथ भी यही समस्या पेश आती है और इसके बाद फोम को सैटेल होने में काफी समय लगता है।
कोई भी फ्लाइट अटेंडेंट फोम के साथ डाइट कोक सर्व नहीं कर सकती है इसलिए उन्हें उन्हें गुस्सा आता है। दरअसल डाइट कोक में फ्लाइट के दौरान ज्यादा झाग बनता है और ऐसा ऊंचाई पर फ्लाइट में होने वाले प्रेशर की वजह से होता है। दरअसल इस बात का खुलासा एक फ्लाइट अटेंडेंट के ब्लॉग से हुआ है जिसमें उसने इस बात का ज़िक्र किया था। तो अब से आप जब भी फ्लाइट में डाइट कोक ऑर्डर करें तो इस बात का ध्यान जरूर रखें।
Published on:
29 Jan 2019 10:21 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
