18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये है 82 लोगों का अनोखा परिवार, खाने पर रोजाना खर्च होता है 25 किलो अनाज

इलाहाबाद के भरौचा गांव में रहता है 82 लोगों का सबसे बड़ा परिवार ( allahabad largest family ) चुनाव के दौरान घर पर लगा रहता है नेताओं का तांता खाने में रोज खर्च होते हैं 25 किलो अनाज

2 min read
Google source verification
allahabad largest family

नई दिल्ली। किसी भी परिवार में चार या ज्यादा से ज्यादा 10 या 15 लोग होते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh )के इलाहाबाद ( allahabad largest family ) में एक गांव ऐसा है जहां एक परिवार में 10, 20 और 50 नहीं पूरे के पूरे 82 सदस्य हैं। हम बात कर रहे हैं इलाहाबाद के भरौचा गांव के रहने वाले राम नरेश के परिवार के बारे में ।

यह भी पढ़ें-अपनी शादी में भांगड़ा करते दूल्हे ने मारी एंट्री, सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है ये Video

66 लोग पहले से पहले से करते आए रहे हैं वोटिंग

इस गांव में 98 साल के राम नरेश रहते हैं। उनके परिवार के सदस्यों की संख्या 82 है। उनका परिवार पूरे शहर में सबसे बड़ा परिवार है। बता दें कि इनमें से 66 लोग पहले से वोटिंग करते हैं। इस साल परिवार के आठ अन्य सदस्यों ने लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला था।

चुनाव के समय मेले जैसा माहौल

गांव में इस परिवार का क्रेज इतना है कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा या फिर पंचायत चुनाव यहां नेताओं का तांता लगा रहता है। दरअसल चुनाओं के दौरान नेता परिवार के पास वोट मांगने आते हैं। एक नेता जाता है तो दूसरा नेता दरवाजे पर वोट मांगने के लिए खड़ा होता है।

बता दें कि चुनाव के दौरान पूरा परिवार एक साथ वोट डालने जाता है। गांव वालों की माने तो जब पूरा परिवार वोटिंग करने एक साथ निकलता है तो मेले जैसा माहौल होता है।

रोज खर्च होता है 25 किलो अनाज

परिवार के ऊपर खर्ज होने वाले राशन की बात करते तो आप यह जानकर आप चौंक जाएंगे। राम नरेश के परिवार में रोज 15 किलो चावल और 10 किलो आटा खर्च होता है। खाना बनाने का काम घर की महिलाएं करती हैं।

कॉलेज जाने वाले पहले सदस्‍य

राम नरेश के परिवार में उनके पोते विपिन चचेरे भाई परिवार से कॉलेज जाने वाले पहले सदस्‍य हैं। विपिन के चाचा यानी राम नरेश के बेटे ने बचाया कि परिवार के दो सदस्‍य मुंबई की प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।