
नई दिल्ली। किसी भी परिवार में चार या ज्यादा से ज्यादा 10 या 15 लोग होते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh )के इलाहाबाद ( allahabad largest family ) में एक गांव ऐसा है जहां एक परिवार में 10, 20 और 50 नहीं पूरे के पूरे 82 सदस्य हैं। हम बात कर रहे हैं इलाहाबाद के भरौचा गांव के रहने वाले राम नरेश के परिवार के बारे में ।
66 लोग पहले से पहले से करते आए रहे हैं वोटिंग
इस गांव में 98 साल के राम नरेश रहते हैं। उनके परिवार के सदस्यों की संख्या 82 है। उनका परिवार पूरे शहर में सबसे बड़ा परिवार है। बता दें कि इनमें से 66 लोग पहले से वोटिंग करते हैं। इस साल परिवार के आठ अन्य सदस्यों ने लोकसभा चुनाव में अपना वोट डाला था।
चुनाव के समय मेले जैसा माहौल
गांव में इस परिवार का क्रेज इतना है कि लोकसभा चुनाव हो या विधानसभा या फिर पंचायत चुनाव यहां नेताओं का तांता लगा रहता है। दरअसल चुनाओं के दौरान नेता परिवार के पास वोट मांगने आते हैं। एक नेता जाता है तो दूसरा नेता दरवाजे पर वोट मांगने के लिए खड़ा होता है।
बता दें कि चुनाव के दौरान पूरा परिवार एक साथ वोट डालने जाता है। गांव वालों की माने तो जब पूरा परिवार वोटिंग करने एक साथ निकलता है तो मेले जैसा माहौल होता है।
रोज खर्च होता है 25 किलो अनाज
परिवार के ऊपर खर्ज होने वाले राशन की बात करते तो आप यह जानकर आप चौंक जाएंगे। राम नरेश के परिवार में रोज 15 किलो चावल और 10 किलो आटा खर्च होता है। खाना बनाने का काम घर की महिलाएं करती हैं।
कॉलेज जाने वाले पहले सदस्य
राम नरेश के परिवार में उनके पोते विपिन चचेरे भाई परिवार से कॉलेज जाने वाले पहले सदस्य हैं। विपिन के चाचा यानी राम नरेश के बेटे ने बचाया कि परिवार के दो सदस्य मुंबई की प्राइवेट कंपनी में काम करते हैं।
Updated on:
21 Aug 2019 12:26 pm
Published on:
21 Aug 2019 12:17 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
