
बच्चे जब तक बोलना नहीं सीख जाते वो रोते हुए ही अपने भाव को प्रकट करते हैं। लेकिन क्या हो जब महज 9 महीने के बच्चे के रोने से परेशान होकर उसकी मां उसे दूध में ड्रग मिलाकर पिला दे। सुनकर आपको भी झटका लगेगा। लेकिन ये सच है। रोंगटे खड़े करने वाली बात ये है कि ड्रग के कारण उस बच्चे की दर्दनाक मौत भी हो गई। बच्चे की 17 वर्षीय मां ने शुरू में जांचकर्ताओं से कहा कि उसे कुछ भी पता नहीं कि क्या हुआ था, लेकिन कुछ हफ्तों में पूरा मामला खुला तो पुलिस हैरान रह गई।
अमरीका के फ्लोरिडा का मामला
मामला अमरीका के फ्लोरिडा का है, जहां बच्चे की मां ने कथित तौर पर उसके फार्मूला मिल्क में फेंटेनाइल (एक प्रकार का ड्रग) मिला दिया था। पुलिस के मुताबिक, बच्चा 26 जून को कैलाहन के एक घर में बेहोश हालत में मिला। नासाउ काउंटी शेरिफ बिल लीपर के अनुसार, डिप्टी ने सीपीआर के के जरिए बच्चे को पुनर्जीवित करने की कोशिश की, लेकिन बाद में जैक्सनविले के एक अस्पताल में उसकी मौत हो गई।
इसलिए बच्चे को दिया था ड्रग
दरअसल, जांच के दौरान पता चला कि बच्चे के शरीर में 10 लोगों को मौत देने जितना पर्याप्त फेंटेनाइल था। मंगलवार को पूछताछ के दौरान बच्चे की मां ने बताया कि वह थकी हुई थी और जिस दिन बच्चे की मौत हुई, उस दिन वह थोड़ा सोना चाहती थी। लेकिन बच्चो रो रहा था। इसलिए उसने बच्चे को सुलाने के लिए ऐसा किया। उसने माना कि उसने फिर एक बोतल में फॉर्मूला और फेंटेनाइल (जिसे वह कोकीन समझ रही थी) का मिक्स भर दिया, लेकिन बाद में वह फेंटेनाइल निकला।
यह भी पढ़े - रहस्य और रोमांच से भरे इस आईलैंड पर साल में सिर्फ 1 बार जाने की है इजाजत, जानें क्यों?
पूछताछ में महिला ने उगला सच
महिला ने पूछताछ में आगे बताया कि, 'मुझे लगा ये सिर्फ कोकीन है और बच्चा इससे सो जाएगा।' फिलहाल मां, जिसका नाम जारी नहीं किया जा रहा है उसपर हत्या और प्रतिबंधित ड्रग रखने का आरोप लगाया गया है। मामले की जांच नासाउ काउंटी शेरिफ कार्यालय और फ्लोरिडा के बच्चों और परिवारों के विभाग द्वारा की जा रही है।
यह भी पढ़े - ये रहे दुनिया के अजब-गजब देश, जहां ना सेना है और ना ही किसी सरकार का राज
Published on:
14 Jul 2023 03:19 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
