
दुनिया में पहली बार मर्द ने बच्चे को पिलाया दूध, वायरल हुई चमत्कारिक तस्वीरें
नई दिल्ली। अमेरिका के विस्कॉन्सिन की रहने वाली एप्रिल न्यूबॉर्स ने 26 जून 2018 की देर रात को एक प्यारी-सी बच्ची को जन्म दिया। परिवार ने बच्ची को रोजेली नाम दिया। लेकिन बच्ची को जन्म देना एप्रिल के लिए काफी मुश्किलों से भरा एक कड़वा अनुभव था, क्योंकि वे अपनी बेटी को जन्म देने के बाद उसे गोद में भी नहीं ले पाई। बता दें कि बच्ची को जन्म देने से पहले एप्रिल की हालत इतनी बिगड़ गई थी कि साधारण होने वाली डिलीवरी का प्लान सीजेरियन डिलीवरी में बदलना पड़ा। डिलीवरी के दौरान उनका बीपी सामान्य से काफी ज़्यादा बढ़ गया था। वे पिछले काफी समय से प्री-एक्लेंपसिया नामक बीमारी से ग्रस्त थीं।
एप्रिल के लिए अभी बहुत कुछ सहना था, बच्ची को जन्म देने के बाद उन्हें दूसरी दिक्कतें होनी शुरू हो गई। जिसके बाद उन्हें एक अन्य वॉर्ड में शिफ्ट किया गया। ऐसी स्थिति में रोजेली को स्तनपान कराने की विकट समस्या आ खड़ी हुई। ऐसे में बच्ची को गोद लिए अस्पताल की एक नर्स उसके पिता मैक्समिलियन के पास पहुंची। जिसके बाद वे दोनों बच्चों की नर्सरी की ओर जाने लगे। नर्स ने मैक्समिलियन को बताया कि बच्ची को अभी ज़रूरी खुराक चाहिए, और शुरूआत करने के लिए उसे उंगली से ही दूध पिलाना पड़ेगा।
मैक्समिलियन ने बताया कि कुछ ही पल के बाद नर्स ने उनसे एक अजीबो-गरीब सवाल पूछा। दरअसल नर्स ने मैक्समिलियन से पूछा कि क्या वे अपने सीने पर एक निपल लगाकर बच्ची को दूध पिला सकते हैं? नर्स के सवाल पर मैक्समिलियन तुरंत तैयार हो गए। जिसके बाद अब मैक्समिलियन को बच्ची की 'मां' बनाने की तैयारी शुरू हो गई। नर्स ने एक प्लास्टिक के निपल को मैक्समिलियन के सीने पर चिपका दिया, जो एक ट्यूब से जुड़ा हुआ था। मैक्समिलियन ने बताया कि वे बच्चे को स्तनपान कराने वाले दुनिया के पहले पिता बन गए हैं। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यदि मेरी जगह कोई और होता तो भी यही करता।
Published on:
06 Aug 2018 12:47 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
