
आमतौर पर लड़कियां साड़ी पहनकर कार चलाने और करतब दिखाने में हिचकिचाती हैं। लेकिन राष्ट्रीय स्तर पर गोल्ड मेडल अपने नाम कर चुकी जिमनास्ट और मॉडल पारुल अरोरा ना सिर्फ कार चला रही हैं, बल्कि करतब भी दिखा रही हैं। उनके करतब दिखाने का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
गाड़ी चलाते हुए दिखाए करतब
इन दिनों पारुल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें वह गाड़ी चलाते हुए करतब दिखा रही हैं। पारुल चलती कार ड्राइविंग सीट से बाहर निकलती हैं फिर कार की छत से होते हुए को पैंसेजर वाली सीट होते हुए कार में दाखिल होती हैं। इसके बाद वह फिर से कार ड्राइव करने लगती हैं।
साड़ी पहनकर बैक फ्लिप लगा लेती हैं पारुल
पारुल साड़ी पहने ही ड्राइविंग सीट से गाड़ी की छत से हुए को-पैसेंजर सीट से दाखिल होकर अच्छी खासी कार ड्राइविंग कर लेती हैं। हालांकि, यह उनके लिए करना बहुत ही आसान है, क्योंकि वह साड़ी पहनकर बैक फ्लिप लगा लेती हैं। पारुल के इंस्टाग्राम पर जिमनास्ट के कई वीडियो हैं, जिसे लोगों ने भी काफी पसंद किए हैं। कार स्टंट के वीडियो को पोस्ट करते समय पारुल ने अपने प्रशंसकों को एक मैसेज भी दिया है। उन्होंने कहा कि आप ऐसा बिना ट्रेनिंग लिए करने की कोशिश ना करें।पारुल ने लिखा, नीचे दिए गए स्टंट को विशेषज्ञ पर्यवेक्षण के तहत उच्च प्रशिक्षित पेशेवरों द्वारा किया जाता है। कृपया इसे घर या कहीं और प्रयास न करें।
Updated on:
10 Jan 2021 09:32 am
Published on:
10 Jan 2021 09:21 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
