
Australian Man Wins Lottery : हर किसी पुरुष को अपने प्यार को मनाने के लिए क्या क्या नहीं करना पड़ता। कोई महंगे गिफ्ट देता हैं, तो कोई अच्छे से अच्छे रेस्टोरेंट में खाना खिलाने ले जाता हैं। उसके बाद भी पत्नि राजी नहीं होती। लेकिन फिर भी बेचारा पति उसको मनाने के लिए काफी जतन करता हैं। ऐसा ही एक मामला ऑस्ट्रेलिया (Australia) में सामने आया है। गौरतलब हैं कि यहां एक शख्स की पत्नी इतनी नाराज हो जाती हैं, कि उसको मनाने के लिए पति क्या क्या काम नहीं करता। लेकिन पत्नी को मनाने के लिए पति ने एक ऐसा काम किया जिससे उसके पास में एक ही झटके में 10 करोड़ रुपए का मालिक बन जाता हैं।
आखिर क्या वजह थीं
ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार इस शख्स ने कई समय पहले एक नंबर के दो टिकट कि लॉटरी के टिकट जमा किए थे। जिसको लेकर अब इसकी किस्मत ही चमक गयी। और देखते ही देखते दोनों लॉटरी टिकट पर जैकपॉट खुल गया। और वह 20 लाख ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (Australia Dollar) यानि (13 लाख अमेरिकी डॉलर, 10 करोड़ 76 लाख 15 हजार) का मालिक एक झटके मैं बन गया। वैसे अगर देखा जाए तो, पति और पत्नी दोनों यह विश्वास नहीं हो रहा था, कि वह लॉटरी इतनी जल्दी उनकी किस्मत पलट देंगी।
इस लॉटरी के लिए पहले पत्नी ने लॉटरी के लिए कुछ नंबर बताये थे। लेकिन पति ने ऐसा ना करके अपने मन से कुछ और ही नंबर उस टिकट के लिए लगा डालें। जिससे उन दोनों में काफी लड़ाई भी हुई थीं। जिसके चलते काफी दिनो तक उसकी पत्नी बेहद नाराज हो गई थी। उस शख्स ने यह भी बताया कि उसकी पत्नी 30 सालों से एक ही नंबर पर अपनी किस्मत आजमा रही थीं। लेकिन एक दिन पति का यह अथक प्रयास रंग लाया है और उसने दोनों की ही किस्मत को पलट दीं। और उसके दोनों टिकटों पर जैकपॉट (JackPot) लग गया।
उस शख्स ने यह भी बताया कि उसने केवल पत्नी को मनाने के लिए ही दो लॉटरी के टिकट खरीदे और दोनों ही टिकट पर उसके दिए नंबर को लिख दिया। लेकिन उनकी पत्नी को ये बात बिल्कुल भी नहीं पता थी, कि पति ने दो लॉटरी टिकटों पर एक ही नंबरों को लिखा है। जिस दिन लॉटरी निकलने वाली थी, तब से ही पत्नी भगवन से प्रार्थना कर रही थीं। कैसे भी करके ये लॉटरी हमारे निकल जाए। और समय के साथ आखिरकार वह क्षण आ ही गया, जब हमारा जैकपॉट खुल गया। उसके बाद पति ने पत्नी को बताया कि उनके एक नहीं बल्कि दो टिकटों पर जैकपॉट खुला है। ऐसा सुनते ही परिवार में खुशियों का ठिकाना नहीं रहा। मुझे यकीन नहीं हो रहा, हमने इतनी बड़ी रकम जीत ली है। अब पति और पत्नी इन पैसों से अपने परिवार की मदद करना चाहते हैं। उस शख्स ने कहा की पत्नी इन पैसों से एक घर खरीदना चाहती हैं। मैं अपने बच्चों और पोते-पोतियों के भविष्य पर भी इन पैसे को खर्च करूंगी। एक ताज़ा रिपोर्ट के अनुसार लगभग 18 लाख 45 हजार लोगों में से किसी एक व्यक्ति के लॉटरी जीतने की संभावना होती है।
Published on:
21 Jun 2023 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
