27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बेंगलुरु में मटन की जगह परोसा जा रहा कुत्ते का मांस! जानें कैसे हुआ खुलासा

बेंगलुरु ( bangalore ) के एक होटल पर लगा मटन की जगह कुत्ते का मांस खिलाने का आरोप इलाके में अचानक से गायब होने लगे कुत्ते तो हुआ खुलासा

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Jul 20, 2019

stray dogs

नई दिल्ली। बेंगलुरु ( Bangalore ) के एक होटल पर कस्टमर्स को मटन की जगह कुत्ते का मांस खिलाने का आरोप लगा है। ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी होटल पर लोगों को अंधेरे में रखकर उन्हें मटन ( mutton ) की जगह कुत्ते का मांस ( Dog Meat ) परोसा गया हो। ये दावा किया जा रहा है इस होटल का मालिक कुत्तों को पकड़कर उन्हें कसाईखाने से कटवाकर उन्हें मटन बताकर खिला रहा है। असल में बेंगलुरु के वीबीएचवी अपार्टमेंट के रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन ने तमिलनाडु की एक एजेंसी को इलाके से कुत्तों को हटाने का ठेका दिया था।

रात के अंधेरे में यहां घरों पर होती है पत्थरबाजी, लोग कह रहे- 'भूतों की है कारस्तानी'

इस मामले में पशु कल्याण अधिकारी के हरीश का कहना है कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अकसर कुत्तों को पकड़कर उनका मांस स्टॉलों को बेच दिया जाता है। उनका कहना है कि आवारा कुत्तों को कुछ लोग सड़क से पकड़ते हैं और फिर वे एकाएक गायब हो जाते हैं। इन कुत्तों को मारकर इनका मांस चिकन या मटन बताकर बेच दिया जाता है।

एक बंदर जिसके नाम है करोड़ों की संपत्ति, शादी के बाद महल में रहेगा अपनी दुल्हनियां के साथ

कई बार नॉनवेज मोमोज में कुत्ते का मांस मिले होने का मामला सामने आया है। जिसकी वजह से बेंगलुरु में होटल को लेकर हुए इस दावे की संभावना बनती है। पशु कल्याण अधिकारी के हरीश का कहना है कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और वे इसकी जांच में जुटे हैं। इलाके में कुत्तों के अचानक गायब हो जाने से इस बात की संभावना ज्यादा है। फिलहाल, पुलिस गहराई से इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने वीबीएचवी असोसिएशन के खिलाफ मामला दर्ज कर स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।

युवती के शरीर में नहीं था मलद्वार, 20 साल तक पेशाब के रास्ते करती रही मलत्याग