
नई दिल्ली। बेंगलुरु ( Bangalore ) के एक होटल पर कस्टमर्स को मटन की जगह कुत्ते का मांस खिलाने का आरोप लगा है। ये कोई पहला मामला नहीं है जब किसी होटल पर लोगों को अंधेरे में रखकर उन्हें मटन ( mutton ) की जगह कुत्ते का मांस ( Dog Meat ) परोसा गया हो। ये दावा किया जा रहा है इस होटल का मालिक कुत्तों को पकड़कर उन्हें कसाईखाने से कटवाकर उन्हें मटन बताकर खिला रहा है। असल में बेंगलुरु के वीबीएचवी अपार्टमेंट के रेजिडेंट वेलफेयर असोसिएशन ने तमिलनाडु की एक एजेंसी को इलाके से कुत्तों को हटाने का ठेका दिया था।
इस मामले में पशु कल्याण अधिकारी के हरीश का कहना है कि इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि अकसर कुत्तों को पकड़कर उनका मांस स्टॉलों को बेच दिया जाता है। उनका कहना है कि आवारा कुत्तों को कुछ लोग सड़क से पकड़ते हैं और फिर वे एकाएक गायब हो जाते हैं। इन कुत्तों को मारकर इनका मांस चिकन या मटन बताकर बेच दिया जाता है।
कई बार नॉनवेज मोमोज में कुत्ते का मांस मिले होने का मामला सामने आया है। जिसकी वजह से बेंगलुरु में होटल को लेकर हुए इस दावे की संभावना बनती है। पशु कल्याण अधिकारी के हरीश का कहना है कि मामले की जानकारी पुलिस को दे दी गई है और वे इसकी जांच में जुटे हैं। इलाके में कुत्तों के अचानक गायब हो जाने से इस बात की संभावना ज्यादा है। फिलहाल, पुलिस गहराई से इस मामले की जांच में जुटी है। पुलिस ने वीबीएचवी असोसिएशन के खिलाफ मामला दर्ज कर स्थानीय लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
Published on:
20 Jul 2019 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
