scriptये है ‘घूंघट वाली चाय’, एक चुस्की लेते ही लोगों के मन को मिलता है सुकून | bhopal favourite namak wali chai | Patrika News
अजब गजब

ये है ‘घूंघट वाली चाय’, एक चुस्की लेते ही लोगों के मन को मिलता है सुकून

शाम होते ही दुकानों पर इस चाय के शौकीनों का लग जाता है जमावड़ा
हर उम्र के लोग इस चाय की लेती हैं चुस्की
स्वाद और सेहत दोनों के लिए लोग पीना करते हैं पसंद

नई दिल्लीMar 26, 2019 / 11:38 am

Priya Singh

bhopal favourite namak wali chai

ये है ‘घूंघट वाली चाय’, एक चुस्की लेते ही लोगों के मन को मिलता है सुकून

नई दिल्ली। तहजीब और रवायतों के शहर मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल कई चीजों के लिए मशहूर है लेकिन आज हम आपको यहां की मशहूर नमक वाली चाय के बारे में बताएंगे। ये नमक वाली चाय आज के समय में इस शहर की पहचान बन चुकी है। यहां शाम होते ही कई साल पुरानी चाय की दुकानें सजनी शुरू हो जाती हैं। इसके बाद यहां लोगों का हुजूम आधी रात तक लगा रहता है। इस चाय से जुड़ी कुछ बातें आज हम आपको बताएंगे जिसमें इसका इतिहास भी शामिल है। नवाबी दौर में इसे सिर्फ खास मौकों पर मेहमानों को दिया जाता था, लेकिन धीरे-धीरे यह रोज इस्तेमाल होनी लगी।

यह भी पढ़ें- चीख-चीख कर रोने के बावजूद क्यों नहीं निकलते बच्चों की आंखों से आंसू, वजह है बेहद रोचक

नमक वाली चाय का इतिहास काफी दिलचस्प है। भोपाल की बेगम सिकंदर जहां एक बार तुर्की की यात्रा पर गईं थीं। वहां उन्होंने नमक वाली चाय पी जो उन्हें बेहद पसंद आई। इसके बाद जब वे वापस लौटीं तो वे अपने साथ नमक वाली चाय की रेसीपी लेकर आईं। नवाबों के शौक के बाद नमक वाली चाय धीरे-धीरे महलों से निकलकर शहर के नुक्कड़ों तक पहुंच गई और लोगों की आदत बन गई। इस चाय को शमाबार, सुलेमानी और घूंघट वाली जैसे कई नामों से भी जाना जाता है। इस चाय को वैसे तो हर मौसम में पिया जा सकता है, लेकिन ठंड में इसके दीवाने स्वाद और सेहत दोनों के लिए इसे पीना पसंद करते हैं।

Home / Ajab Gajab / ये है ‘घूंघट वाली चाय’, एक चुस्की लेते ही लोगों के मन को मिलता है सुकून

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो