
नई दिल्ली। रिचर्ड पियाना एक अमेरिकी बॉडीबिल्डर और व्यवसायी ने रूप में पूरी दुनिया में मशहूर थे। उन्होंने 1989 में बॉडीबिल्डर Mr. Teen California का खिताब जीता था, ऐसा देखा गया है कि कुछ बॉडी बिल्डर्स या हॉलीवुड अभिनेता कई बार अपने शरीर को बेहतर आकार देने के लिए स्टेरॉइड का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन हमेशा इनका सही रिजल्ट नहीं मिलता क्योंकि स्टेरॉइड एक प्रकार का ड्रग है जिसके परिणाम खतरनाक भी हो सकते हैं। पियाना ने सार्वजनिक तौर पर इस बात को कबूल किया था कि एनाबॉलिक स्टेरॉयड और सिंथेटिक मानव विकास हार्मोन का उपयोग कर रहे थे। उन्होंने इसका सेवन 18 साल की उम्र से ही शुरू का दिया था उनका कहना था कि वे जानबूझ कर यह कदम उठा रहे हैं। पियाना ने बॉडीबिल्डिंग की दुनिया में बहुत नाम कमाया लेकिन इसी शोहरत और कामयाबी को पाने का रास्ता इन्हें मौत की तरफ ले गया।
25 अगस्त साल 2017 में 45 साल की उम्र में पियाना की मौत हो गई थी। उनकी मौत के बाद कई तरह के विवाद होने लगे थे उनकी मौत के पीछे लोग तमाम कारण बता रहे थे यही वजह है कि पूरी तरह से साफ नहीं हो पाया कि उनकी मौत के पीछे की असली वजह क्या है। पियाना के साथ के लोगों की मानें तो उनकी मौत स्टेरॉइड्स और ड्रग्स के ज्यादा इस्तेमाल से हुई थी। लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट में एक हैरान करने वाला खुलासा हुआ था। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में पियाना की मौत की वजह हार्ट अटैक और लिवर का आकार बढ़ने से हुई थी। डॉक्टरों के मुताबिक 45 साल की उम्र में स्टेरॉइड्स का इस्तेमाल बहुत घातक होता है। पियाना का कहना था कि, 'अगर आप एक प्रोफेशनल बॉडी बिल्डर बनना चाहते हैं तो आपका इनका इस्तेमाल करना होगा। आपके पास कोई और विकल्प है ही नहीं।'
Updated on:
05 Dec 2018 12:03 pm
Published on:
05 Dec 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
