23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

OMG! एक शख्स जिसने की Doll से शादी, अब दोनों रह रहे है मिंया-बीवी की तरह

बॉडीबिल्डर यूरी ने एक डॉल मार्गो के साथ शादी रचाई है यूरी ने साल 2019 में इस डॉल को पहले शादी के लिए प्रपोज किया था

less than 1 minute read
Google source verification

image

Pratibha Tripathi

Nov 27, 2020

Yuri Tolochko To Marry Doll 'Margo

Yuri Tolochko To Marry Doll 'Margo

नई दिल्ली। अक्सर लोग अपनी जिंदगी में ऐसी लड़की से शादी करना चाहते है जो उसकी हमसफर बनकर हमेशा उसका साथ दे। और उसके विश्वास के साथ खरी उतरे। हर इंसान अपनी पत्नी से इसी तरह की चाहत रखता है कि वो जब भी घर पर आए उस समय उसकी पत्नि उसके मन की चीजों को बनाकर तैयार रखे। लेकिन यह सब काम स्वयं पति को ही करना पड़े तो कुछ सोचने वाली बात हो जाती है। और जब यह बात पता चले कि शख्स की पत्नि कोई औरत नही बल्कि खेलने वाली डॉल है तो हर कोई इस बात को सुनकर हैरान हो सकता है लेकिन यह बात बिल्कुल सच है। इस समय सुर्खियों में बना यह मामला कजाकिस्तान का है जहां पर बॉडीबिल्डर यूरी ने एक डॉल मार्गो के साथ शादी रचाई है। बॉडी बिल्डर. यूरी के पास यह डॉल काफी महीनों से है।

काफी समय तक साथ रखने के बाद यूरी को इस डॉल से इतना प्यार हो गया कि उसने करीब आठ महीने संग रहने के बाद इस डॉल से शादी रचा ली और आज ये दोनों मियांबीवी जैसे रहते हैं.

मार्गो ने डॉल के साथ शादी बड़ी धूमधाम के साथ की। यूरी ने साल 2019 में इस डॉल को पहले शादी के लिए प्रपोज किया था। फिर मार्च में शादी की डेट फिक्स की गई। लेकिन कोरोना के कारण यह शादी टालनी पड़ी। पर अब उसने इस डॉल से शादी अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के बीच कर ली है।

इस अनोखी शादी के बारे में जानकर लोग बेहद हैरान हैं। लेकिन यूरी इस शादी से बेहद खुश है। वो जहां भी जाता है डॉल को संग ले जाता है। यूरी ने अपने इंस्टाग्राम पर शादी का पूरा वीडियो भी पोस्ट किया है।