29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हो रही थी दाह संस्कार की तैयारी, लेकिन अचानक ही मृत युवक की खुल गई आंख…

यूपी के लखनऊ का है मामला जिसने भी ये नजारा देखा वो रह गया हैरान

2 min read
Google source verification

image

Prakash Chand Joshi

Jul 15, 2019

uttar pradesh

हो रही थी दाह संस्कार की तैयारी, लेकिन अचानक ही मृत युवक की खुल गई आंख...

नई दिल्ली: क्या आपने कभी ये सुना या देखा है कि एक बार मर चुका इंसान अचानक जिंदा हो गया हो। शायद नहीं, लेकिन उत्तर प्रदेश ( Uttar Pradesh ) के लखनऊ ( Lucknow ) से एक ऐसा मामला सामने आया। जहां पर एक मृत व्यक्ति न सिर्फ जिंदा हुआ बल्कि उसने एक कप पानी भी पिया। चौंकिए मत जनाब, ऐसा सच में हुआ है। चलिए आपको पूरा मामला बताते हैं।

एक कप पिया पानी

दरअसल, अमीनाबाद ( Aminabad ) के कल्लन की लाट निवासी संजय (28) पुत्र गुरुप्रासद की तबियत खराब थी। डॉक्टरों ने पीलिया ( jaundice ) बताया, लेकिन चार-पांच दिन के इलाज के बाद भी फायदा नहीं हुआ। इसके बाद उसे नक्खास के निजी अस्पताल ( hospital ) में भर्ती कराया गया। मौसेरी बहन रजनी के मुताबिक शनिवार सुबह 10 बजे भर्ती संजय को रविवार सुबह छह बजे मृत घोषित कर दिया गया। परिजन शव लेकर घर आ गए। यहां रिश्तेदारों का इंतजार किया जा रहा था। साथ ही दाहसंस्कार की तैयारी हो गई थीं। लेकिन अचानक सुबह 10 बजे संजय के शरीर में कुछ हरकत हुई और उसने थोड़ी ही देर में आंख खोल दी। ये नजारा देखकर हर कोई हैरान रह गया। उसने पानी के लिए इशारा किया और एक कप पानी पिया।

फिर मृत घोषित कर दिया

संजय के जीवित होने पर घर के लोग लेकर उसे बलरामपुर अस्पताल पहुंचे। यहां उसे इमरजेंसी में ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने संजय को फिर से मृत घोषित कर दिया। इस मामले को कोई समझ नहीं पाया कि ये सब आखिर कैसे हुआ। लेकिन जिसने भी ये नजारा देखा वो अपनी आंखों पर यकीन नहीं कर पाया। संजय को दाह संस्कार के लिए ले जाना था, लेकिन जब संजय की आंखे खुली और उसने पानी पिया तो घर वालों को लगा कि अब वो ठीक हो गया है। लेकिन जब दोबारा अस्पताल ले जाया गया तो डॉक्टरों ने उसे फिर से मृत घोषित कर दिया।