17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बिहार में हाथी के खिलाफ दर्ज हुआ केस, सड़क पर तांडव करने के बाद ली एक की जान

मोतिहारी में एक हाथी ने ऐसा तांडव मचाया कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया हाथी बेकाबू हो गया और महावत की जान लेने पर उतारू हो गया

2 min read
Google source verification

image

Priya Singh

Sep 04, 2019

demo.jpg

,,

नई दिल्ली। हाथी वैसे तो बेहद शांत जानवर होते हैं लेकिन जब वे तांडव मचाने पर उतर आते हैं तो वे किसी को नहीं बख्शते। उनके सामने जो कुछ भी आता है वे उसे तबाह कर देते हैं। हाथी का ऐसा करना स्वाभाविक है लेकिन आपको हैरानी होगी कि बिहार के मोतिहारी में एक हाथी ने ऐसा तांडव मचाया कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। दरअसल, इस बेकाबू हाथी को काबू में लाने वाले महावत की जान चली गई। हाथी बेकाबू हो गया और महावत की जान लेने पर उतारू हो गया। गुस्साए हाथी से बचने के लिए महावत ने सड़क पर दौड़ने लगा इतने सामने से आ रही बोलेरो कार से उसका एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौके पर नई मौत हो गई। वहीं बोलेरो पर सवार 6 लोग घायल भी हो गए।

हाइड्रोसील के ऑपरेशन के लिए किया गया बेहोश, होश आया तो पता चला डॉक्टरों पैर में डाल दी रॉड

हाथी के तांडव से गांव के कई लोगों की सम्पत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। काफी समय तक गांव के लोग डर के साए में घर में छिपकर बैठे रहे। काफी समय के बाद बेकाबू हाथी को काबू किया जा सका। उसे काबू में लाने के लिए एक दूसरे महावत को बुलाया गया। काफी कोशिश करने के बाद उसको नियंत्रित किया जा सका। बता दें कि मृतक महावत के भाई के बयान पर हाथी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये हाथी पास ही के गांव सरियातपुर के रहने वाले अनिल ठाकुर का था। फ़िलहाल केस दर्ज करने के बाद अनिल ठाकुर को उसका हाथी सौंप दिया गया है।

ये है वो देश जहां मुर्दों के साथ भी हो सकती है शादी, बस करना होता है ये काम