
,,
नई दिल्ली। हाथी वैसे तो बेहद शांत जानवर होते हैं लेकिन जब वे तांडव मचाने पर उतर आते हैं तो वे किसी को नहीं बख्शते। उनके सामने जो कुछ भी आता है वे उसे तबाह कर देते हैं। हाथी का ऐसा करना स्वाभाविक है लेकिन आपको हैरानी होगी कि बिहार के मोतिहारी में एक हाथी ने ऐसा तांडव मचाया कि उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया। दरअसल, इस बेकाबू हाथी को काबू में लाने वाले महावत की जान चली गई। हाथी बेकाबू हो गया और महावत की जान लेने पर उतारू हो गया। गुस्साए हाथी से बचने के लिए महावत ने सड़क पर दौड़ने लगा इतने सामने से आ रही बोलेरो कार से उसका एक्सीडेंट हो गया और उसकी मौके पर नई मौत हो गई। वहीं बोलेरो पर सवार 6 लोग घायल भी हो गए।
हाथी के तांडव से गांव के कई लोगों की सम्पत्तियों को भी काफी नुकसान पहुंचा है। काफी समय तक गांव के लोग डर के साए में घर में छिपकर बैठे रहे। काफी समय के बाद बेकाबू हाथी को काबू किया जा सका। उसे काबू में लाने के लिए एक दूसरे महावत को बुलाया गया। काफी कोशिश करने के बाद उसको नियंत्रित किया जा सका। बता दें कि मृतक महावत के भाई के बयान पर हाथी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है। जानकारी के मुताबिक, ये हाथी पास ही के गांव सरियातपुर के रहने वाले अनिल ठाकुर का था। फ़िलहाल केस दर्ज करने के बाद अनिल ठाकुर को उसका हाथी सौंप दिया गया है।
Published on:
04 Sept 2019 06:03 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
