19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुप नहीं हो रहा था बच्चा, मां ने दूध में शराब मिलाकर पिला दिया और फिर…

Shocking News : कैलिफोर्निया में एक मां ने अपने रोते हुए बच्चे को चुप कराने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते। आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिर कोई मां अपने बच्चे के साथ ऐसा बर्ताव कैसे कर सकती है।

2 min read
Google source verification
child_was_not_keeping_quiet_the_mother_mixed_alcohol_with_milk_in_attempt_to_stop_crying.jpg

दूधमुंहे बच्चे अपनी हर बात को रोने से जाहिर करते हैं। चाहें उन्हें भूख लगे या फिर कोई भी बात हो बच्चे रोते ही हैं। हालांकि उनके रोने के कारण को एक मां ही समझती है और उन्हें गले से लगाकर चुप कराने की कोशिश करती है। कई बार बाहर घुमाने भी ले जाती है। लेकिन यहां एक मां ने अपने रोते हुए बच्चे को चुप कराने के लिए कुछ ऐसा कर दिया जिसकी कल्पना भी आप नहीं कर सकते। आप सोचने को मजबूर हो जाएंगे कि आखिर कोई मां अपने बच्चे के साथ ऐसा बर्ताव कैसे कर सकती है।

आपको बता दें कि मामला अमेरिका के कैलिफोर्निया का है, जहां एक मां ने अपने रोते हुए बच्चे को चुप कराने के लिए उसकी दूध की बॉटल में शराब भरकर दे दिया। अब पुलिस ने बच्चे की मां को गिरफ्तार किया है, उस पर बच्‍चे की जान खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है। अधिकारियों का कहना है कि 37 साल की ऑनेस्टी डे ला टोरे अपने 7 हफ्ते यानी सिर्फ डेढ़ महीने के बच्‍चे को दूध की जगह बॉटल में शराब दे दिया, ताकि वह शांत रहे।

अधिकारियों के मुताबिक, महिला जानती थी कि शराब देने के बाद बच्चा नशे में आ जाएगा और शांत हो जाएगा। हुआ भी कुछ ऐसा ही लेकिन यह उसकी जिंदगी के साथ खेल करने जैसा है। सैन बर्नार्डिनो काउंटी शेरिफ विभाग ने कहा कि हमें सुबह लगभग 12:45 बजे सूचना मिली कि एक मह‍िला अपनी कार में बच्‍चे को शराब पिला रही है। जब हमारे अधिकारी पहुंचे तो पता चला कि बच्चा नशे में है।

यह भी पढ़े - इस शहर में दो महीने तक रहता है बिल्कुल अंधेरा, वजह आपको भी कर देगी हैरान


दरअसल, ऑनेस्टी डे ला टोरे लॉस एंजिल्स से 55 मील पूर्व में रियाल्टो से कार के जर‍िए आ रही थी। अचानक बच्‍चा जोर जोर से रोने लगा। मह‍िला को लगा कि शायद बच्‍चे को दूध दे देंगे तो चुप हो जाएगा, लेकिन वह चुप होने का नाम ही नहीं ले रहा था। इसके बाद मह‍िला ने खौफनाक कदम उठाया। बरहाल, अफसरों ने बच्‍चे की स्‍थ‍ित‍ि का खुलासा तो नहीं किया लेकिन इतना जरूर बताया कि वह नशे में धुत था। वहीं महिला को डिटेंशन सेंटर में भेजा गया है, जहां से उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।

यह भी पढ़े - इस शहर में दो महीने तक रहता है बिल्कुल अंधेरा, वजह आपको भी कर देगी हैरान