18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चीनियों का गजब काम: जिस चीज से दूर रहने की दी जाती सलाह, उसी से करते हैं इंसान की सेवा

यहां वयस्क कॉकरोचों को कुचलकर एक घोल बनाया जाता है जिसका उपयोग बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है।

2 min read
Google source verification

image

Arijita Sen

Jun 03, 2018

Patient

चीनियों का गजब काम: जिस चीज से दूर रहने की दी जाती सलाह, उसी से करते हैं इंसान की सेवा

नई दिल्ली। टेलीविजन के पर्दे पर आप सभी ने ऐसे विज्ञापनों को देखा ही होगा जिसमें कॉकरोच की वजह से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया जाता है।

कॉकरोच से बच्चों और घर को बचाने के लिए उक्त प्रोडक्ट्स को यूज करने की सलाह दी जाती है, लेकिन आज हम आपको एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं जो कि इसके विपरीत है। इस बात को जानने के बाद आप कुछ सेकेंड के लिए बिल्कुल स्तब्ध रह जाएंगे।

दरअसल, जहां हमारे देश में कॉकरोच को बीमारियों के वाहक के रूप में दिखाया जाता है। वहीं चीन में इससे महंगी दवाईयां बनाई जाती है। जी हां चीन में कॉकरोच से ऐसी दवाईयों का निर्माण किया जाता है जिससे कई असाध्य रोगों के इलाज होता है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इसी वजह से चीन में दवा व्यापारियों द्वारा कॉकरोच पालन को व्यवसाय के रूप में अपनाया जा रहा है। सबसे ज्यादा हैरान कर देने वाली बात ये है कि यहां एक फर्म हर साल लगभग 600 करोड़ कॉकरोचों को उनके औष‍धीय इस्‍तेमाल के लिए पालता है। बता दें चीन के दक्षिण पश्चिमी शहर शीचैंग में गुडडॉक्‍टर नामकी दवा कंपनी द्वारा इस फर्म को चलाया जाता है।

ये फर्म दो खेल के मैदान जितना बड़ा है। फर्म में रोशनी न के बराबर होती है। इसके साथ ही फर्म के अंदर का वातावरण काफी गर्म और उमस भरा होता है। यहां मौजूद कॉकरोचों की देखभाल कम्प्यूटर के माध्यम से की जाती है। यहां वयस्क कॉकरोचों को कुचलकर एक घोल बनाया जाता है जिसका उपयोग बीमारियों के इलाज के लिए किया जाता है।यहां 100 मिली लीटर घोल की कीमत मार्केट में लगभग 4 डॉलर यानि कि 270 रुपये में बिकती है।

चीन में कॉकरोच के इस्तेमाल से दवा बनाने का ये चलन काफी पुराना है। इससे लोगों को कई असाध्य रोगों से मुक्ति मिलती है हालांकि कुछ लोग इस प्रयोग से काफी नाखुश है क्योंकि उनका कहना है कि यदि कभी गलती से या किसी दुर्घटना की वजह से ये कॉकरोच आजाद हो गए तो इलाके में तबाही आ जाएगी।

कॉकरोच चिकित्सा को लेकर यहां लोगों के मन में तरह-तरह के विचार हैं लेकिन ज्यादातर इसके पक्ष में हैं और शारीरिक समस्याओं के समाधान के लिए इसे उपयुक्त मानते हैं।