
मेडिकल साइंस को चुनौती दे डाली इस शख्स ने, होता है कुछ ऐसा जिसे देख डॉक्टरों के चेहरे पर आई शिकन
नई दिल्ली। इस तपती धूप में लोगों के हाल बेहाल हैं। पारा दिन-प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है। लोग दो पल की राहत पाने के लिए एसी या कूलर का सहारा ले रहे हैं। ऐसे में अगर आप किसी को बदन पर स्वेटर, पांव में मोजे, गले में मफलर डालें देंखे तो आपके दिमाग में ये ख्याल जरूर आएगा कि ये आदमी निश्चित रूप से पागल है नहीं तो इस चिलचिलाती धूप में वो सर्दी के कपड़े पहनकर नहीं रहता। हालांकि ऐसा होते आपने आजतक शायद ही देखा हो क्योंकि भला कोई इंसान ऐसी अजीबोगरीब हरकत क्यों करेगा?
आज हम आपको एक ऐसे ही इंसान के बारे में बताने जा रहे हैं जिसे कि गर्मी में ठंड लगती है और सर्दी के मौसम में तेज गर्मी लगती है। जी हां, हरियाणा के डेरोही अहीर गांव के रहने वाले बुजुर्ग संतलाल को गर्मी के मौसम में ठंडी का एहसास होता है और सर्दी में गर्मी का अनुभव होता है।
आलम तो ये है कि कड़कड़ाती ठंड में संतलाल 3-4 बार नहाते हैं। इसके बाद भी उन्हें गर्मी लगती है जिसके चलते वो बर्फ की सिल्ली पर सोते हैं। वो बर्फ पर तब तक लेटे रहते हैं जब तक वो पूरी तरह से पिघल नहीं जाती है।
इसके विपरीत गर्मी के मौसम में संतलाल रजाई ओढकर सोते हैं। संतलाल के इन हरकतों को देखकर लोग भौचक्के रह जाते हैं। संतलाल को देखकर उन्हें एकबार को अपनी आंखों पर यकीन नहीं होता है।
संतलाल को देखकर डिप्टी सीएमओ डॉ.अशोक कुमार का कहना है कि सर्दी और गर्मी का अहसास हमारे दिमाग में स्थित थर्मोरेगुलेटरी प्वाइंट से होता है। इस थर्मोरेगुलेटरी प्वाइंट को थैलेमस व हाईपो थैलेमस कंट्रोल करते हैं। अगर किसी भी इंसान को इससे संबंधित कोई बीमारी होती है तो मनुष्य को गर्मी में सर्दी और सर्दी में गर्मी का एहसास होता है।
उनका ये भी कहना है कि उन्होंने अपनी जिंदगी में आज तक ऐसा कोई केस नहीं देखा। मेडिकल कॉलेज में इसे रिसर्च के तौर पर लिया जा रहा है।
Published on:
02 Jun 2018 01:41 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
