
,,
नई दिल्ली। फिनलैंड घूमने गए एक जोड़े ने जो देखा वह बेहद ही अनोखा था। यहां के हैएक लुओतो द्वीप के मार्जेनेमी बीच पर बर्फ के अंडे दिख रहे थे। दंपति के मुताबिक, पूरे किनारे पर 30 मीटर तक ये बर्फ के अंडे फैले हुए थे।
इंडिपेंडेंट डॉट यूके के मुताबिक, रिस्तो मतीला नाम की महिला ने ये तस्वीरें खींची हैं। रिस्तो मतीला ने बताया कि सबसे बड़ा अंडा एक फुटबॉल के आकार का था।
इस घटना की तस्वीरों को देखते हुए फ़िनलैंड के मौसम वैज्ञानिक के मुताबिक, ऐसी घटना सामान्य नहीं है। मौसम वैज्ञानिक जौनी वेनियो का कहना है कि ये कोई मज़े की बात नहीं है बल्कि एक चिंता का विषय है।
जौनी वेनियो ने बताया मौसम के बदलने की वजह से साल भर में ऐसी घटना हो सकती है। ऐसा तब होता है जब हवा का सही तापमान हो और पानी का सही तापमान हो। हर साल पतझड़ के मौसम में ऐसा देखने को मिल जाता है।
इलिनोइस स्टेट यूनिवर्सिटी में भूगोल-भूविज्ञान के एमेरिटस प्रोफेसर डॉ. जेम्स कार्टर का ये मानना है कि पतझड़ के मौसम में जब पानी की सतह पर बर्फ बनना शुरू हो जाती है ऐसे में जब लहरे आती जाती हैं तब भी ऐसा हो सकता है।
Published on:
09 Nov 2019 11:01 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
