
दरअसल, अन्य मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इंडोनेशिया सरकार 'प्री-वेडिंग कोर्स' (Pre Wedding Course) को साल 2020 से निःशुल्क चलाने की सोच रही है। इस कोर्स को ह्यूमन डेवलेपमेंट एंड कल्चर अफेयर्स और मिनिस्ट्री ऑफ रिलिज़न एंड मिनिस्ट्री ऑफ हेल्थ इंडोनेशिया ( Indonesia ) के साझा प्रयासों से तैयार किया गया है। इस कोर्स के तहत युवाओं को जीवन में शादी के बाद आने वाले बदलावों के बारे में बताया जाएगा ताकि वो वैवाहिक जीवन की समस्याओं को हल कर सकें न कि उसी में उलझ कर रिश्ते टूट जाएं।
बात इस कोर्स की अवधि की करें तो ये कोर्स 3 महीने का है। लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये है कि अगर कोई इस कोर्स को पास नहीं कर पाता है तो उसे शादी करने का अधिकार नहीं मिलेगा। ये बात हर किसी को हैरान कर रही है। इस कोर्स में सिर्फ यही नहीं बताया जाएगा कि कैसे शादी को सफल किया जाए बल्कि, ये भी बताया जाएगा कि बच्चों की देखभाल कैसे की जाए।
Published on:
27 Nov 2019 04:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
