11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस हीरे की खदान में हीरा खोजने आते हैं लोग, मामला आपको हैरान कर देगा

चुकानी पड़ती है छोटी सी फीस यहां हीरा खोजने आते हैं लोग यहां से अब तक हजारों हीरे मिल चुके हैं

2 min read
Google source verification

image

Prakash Chand Joshi

May 20, 2019

diamond

इस हीरे की खदान में हीरा खोजने आते हैं लोग, मामला आपको हैरान कर देगा

नई दिल्ली: कहते हैं महिलाओं को सोने-चांदी के गहने काफी पसंद होते हैं, लेकिन बात जब हीरे की हो तो शायद ही कोई महिला पीछे रहे। दुनिया में हीरे ( diamond ) की कई खदानें हैं। जहां से हीरे निकाले जाते हैं और फिर इनको डायमंड कंपनियां बाजार में अच्छे दामों पर बेचती है। इससे कंपनी अच्छा मुनाफा कमाने के साथ ही अमीर भी हो जाती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में हीरे की एक खदान ऐसी भी है जहां कोई भी जाकर हीरों को खोज सकता है। यही नहीं जिसको भी यहां हीरे मिलते हैं वो उसी व्यक्ति के हो जाते हैं।

आप सोच रहे होंगे कि भला ऐसा कहा होता है? तो आपको बता दें कि हीरे की ऐसी खदान अमेरिका ( America ) के अरकांसास के पाइक काउंटी के मरफ्रेसबोरो में है। यहां के अरकांसास नेशनल पार्क में स्थित 37.5 एकड़ के खेत की ऊपर वाली सतह पर ही हीरे मिल जाते हैं। चौंकिए मत क्योंकि साल 1906 से ही यहां हीरे मिलने शुरु हो गए थे, जिसके बाद से इसे 'द क्रेटर ऑफ डायमंड्स' भी कहते हैं। अन्य मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, अगस्त 1906 में जॉन हडलेस्टोन नाम के एक शख्स को अपने फार्म में 2 चमकते हुए क्रिस्टल मिले थे। वहीं जब इनकी जांच हुई तो पता चला कि ये दोनों हीरे हैं। इसके बाद उन्होंने 243 एकड़ की अपनी इस जमीन को एक डायमंड कंपनी को ऊंचे दामों पर बेच दिया।

सुखबीर सिंह बादल की बेटी पहुंची थी पहली बार वोट डालने हो गई ये बड़ी गलती, चुनाव आयोग ने जारी किया नोटिस

वहीं जिंस कंपनी ने इस जमीन को खरीदा उसकी ये जमीन साल 1972 में नेशनल पार्क में आ गई। इसके बाद आरकांसास डिपार्टमेंट ऑफ पार्क एंड टूरिज्म ने इस जमीन को डायमंड कंपनी से खरीद लिया। इसके बाद इसको आम लोगों के लिए खोल दिया। जहां लोग एक छोटी सी फीस देकर हीरा खोज सकते हैं। यहां अब तक हजारों लोगों को हीरे मिल चुके हैं। नेशनल पार्क के अधिकारियों के अनुसार, साल 1972 से लेकर अब तक यहां 30 हजार से ज्यादा डामंड मिल चुके हैं। अंकल सेम नाम का हीरा भी इसी जमीन पर मिला था जो कि 40 कैरट का था। अमेरिका में मिला ये अब तक का सबसे बड़ा हीरा है।