20 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पोस्टमॉर्टम से पहले जब चीखने और कराहने लगती है डेड बॉडी, डाक्टरों के भी उड़ जाते हैं होश

लाश का पोस्टमॉर्टम किया जाता है जिससे उस शख्स की मौत की वजह पता लगाईं जा सके, लेकिन पोस्टमॉर्टम करना इतना भी आसान नहीं होता है खासकर की तब, जब डॉक्टर के सामने हुए रखी हुई डेड बॉडी कुछ बोल रही हो।

2 min read
Google source verification

image

Vineet Singh

Jan 25, 2019

postmortem

पोस्टमॉर्टम से पहले जब चीखने और कराहने लगती है डेड बॉडी, डाक्टरों के भी उड़ जाते हैं होश

नई दिल्ली: हमारे देश में मौत एक ऐसा विषय है जिसके बारे में लोग बात करने से बचते हैं हालांकि मौत सभी को आती है लेकिन कई बार किसी शख्स की अचानक से मौत हो जाती है मौत के कारणों का पता नहीं चलता है तो ऐसे में उस शख्स की लाश का पोस्टमॉर्टम किया जाता है जिससे उस शख्स की मौत की वजह पता लगाईं जा सके, लेकिन पोस्टमॉर्टम करना इतना भी आसान नहीं होता है खासकर की तब, जब डॉक्टर के सामने हुए रखी हुई डेड बॉडी कुछ बोल रही हो।

पोस्टमॉर्टम के बारे मैंने सुनकर किसी के भी हाथ-पांव ठंडे पड़ जाएंगे लेकिन डॉक्टरों के लिए पोस्टमॉर्टम करना बेहद ही आम रहता है क्योंकि पढ़ाई के दौरान ही डाक्टरों को डेड बॉडी के साथ ट्रेनिंग दी जाती है और ऐसे में उन्हें पोस्टमॉर्टम करते समय डर नहीं लगता है, लेकिन पोस्टमॉर्टम करते वक्त कई बार एक ऐसी चीज़ होती है को प्रोफेशनल डाक्टरों को भी डरा कर रख देती है।

दरअसल जब इंसान की मौत हो जाती है तो उसके मृत शरीर में कुछ बदलाव होने लगते हैं जिसकी वजह से पोस्टमॉर्टम के दौरान उस डेड बॉडी के अंदर से कई तरह की आवाज़ें आने लगती हैं। कई बार तो ऐसा होता है कि डेड बॉडी के अंदर से ऐसी आवाज़ आने लगती है मानो वो कुछ बोलना चाहती हो, यह आवाज़ें कई तरह की होती हैं जैसे चीखना और कराहना, ऐसा बॉडी के अंदर बनने वाली गैस की वजह से होता है।

कई बार ये आवाज़ें डॉक्टर्स को भी विचलित कर देती हैं। आम लोगों के लिए तो ये किसी खौफनाक सपने की तरह होगा, लेकिन डेडबॉडी से आने वाली इन आवाज़ों के पीछे पूरी तरह से वैज्ञानिक कारणों का ही हाथ होता है। विज्ञान की दृष्टि से ये घटना बेहद ही आम है और पोस्टमॉर्टम करने वाले डॉक्टर अक्सर इस घटना से रूबरू होते रहते हैं।