
घर में निर्वस्त्र होकर काम करने वाली नौकरानियों की मांग लगातार बढ़ रही है, बाई मंगाने के लिए यहां लोग धड़ाधड़ कर रहे अप्लाई
नई दिल्ली। कामवाली या हाउसमेड जिसके एक दिन ना आने पर आप परेशान हो सकते हैं। घर को साफ-सुथरा रखने के लिए और हमारे डेली लाइफ को व्यवस्थित रखने के लिए इनका अहम किरदार होता है।
लगभग हम सभी के घर में हाउसमेड होती हैं जिनके बिना गुजारा कभी-कभार बेहद मुश्किल हो जाता है। देश में ऐसी कई एजेंसियां हैं जो हमें हाउसमेड उपलब्ध कराती है।
केवल हमारे देश में ही नहीं बल्कि ब्रिटेन में भी काम वाली बाई की मांग लगातार बढ़ रही है। हालांकि यह थोड़ा अलग है क्योंकि यहां ऐसी नौकरानियों की मांग की जा रही है जो निर्वस्त्र होकर घर का काम-काज संभालें।
जी हां, सुनने में बेहद अजीब लगने वाली यह बात बिल्कुल सच है। ब्रिटेन में न्यूड होकर घर में काम करने वाली नौकरानियों की मांग दिनों-दिन बढ़ती ही जा रही है। इस काम के लिए इन्हें प्रति घंटे के हिसाब से 4500 रुपये से लेकर 5000 रुपये तक मिलते हैं।
लंदन में लूरा स्मिथ नामक महिला न्यूड हाउस क्लीनर्स नामक इस कंपनी को चलाती है। कंपनी यही कोशिश करती है कि कम उम्र की लड़कियों को यह काम ना मिलें। यहां ऐसे लोगों को जॉब आॅफर की जाती है जो खुले विचार के हो और साथ ही प्रकृति प्रेमी भी हो।
घरों में निर्वस्त्र होकर काम करने वाली महिलाओं को भी अपने इस काम से कोई शिकायत नहीं हैं बल्कि उनका तो यह कहना है कि कंपनी उनका पूरा ख्याल करती है और जिन घरों में वे काम करती हैं वहां वे खुद को सुरक्षित महसूस करती हैं।
ऐसा इसलिए क्योंकि जिन भी घरों में ये काम करने जाती हैं वहां परिवार के सदस्यों को पहले ही कंपनी इस बारे में अगाह कर देती है। कंपनी अपने क्लाइंट को अच्छे से समझा देती है कि न्यूड होकर काम करने दौरान नौकरानी को छूने या उनसे दुर्व्यवहार करने का अधिकार किसी को भी नहीं है। पहले पहल महिलाओं को भले ही ऐसे काम करने में परेशानी होती है, लेकिन बाद में उन्हें इसकी आदत पड़ जाती है।
Published on:
14 Sept 2018 04:30 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
