24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तलाक के बाद अकेला हो गया था 55 साल का ये शख्स, दर्द बांटने के लिए किया ऐसा काम कि…

अकेलापन, तनाव और कुछ अलग करने की चाह अक्सर लोगों से ऐसे काम करवा देती है, जिसका नातीजा बुरा बहुत बुरा होता है। इसका ताजा उदाहरण तुर्की में देखने को मिला।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vinay Saxena

Oct 24, 2018

omg

तलाक के बाद अकेला हो गया था 55 साल का ये शख्स, दर्द बांटने के लिए किया ऐसा काम कि...

नई दिल्ली: अकेलापन, तनाव और कुछ अलग करने की चाह अक्सर लोगों से ऐसे काम करवा देती है, जिसका नातीजा बुरा बहुत बुरा होता है। इसका ताजा उदाहरण तुर्की में देखने को मिला। यहां एक शख्स को अपना अकेलेपन को दूर करने के लिए किया गया काम भारी पड़ गया। शख्स को पांच साल जेल की सजा सुनाई गई है।

शख्स ने किया ऐसा काम, पुलिस हो गई परेशान

इस्तांबुल के बयरामपासा डिस्ट्रिक्ट के रहने वाले 55 साल के सेरेफ कैन ने मई 2017 से मई 2018 तक रोज दिन में करीब 100 बार इमरजेंसी नंबर पर फोन लगाया, लेकिन कोई भी शिकायत दर्ज नहीं करवाता। इस तरह उसने एक साल में करीब 45 हजार बार पुलिस को फोन कर परेशान किया। इमरजेंसी नंबर पर जो भी फोन उठाता वह उससे बात करने लगता। परेशान होकर पुलिस के अफसर और कर्मचारी ने सेरेम के खिलाफ इस्तांबुल पुलिस के कम्युनिकेशन और इलेक्ट्रॉनिक डिपार्टमेंट में शिकायत दर्ज करा दी।

कोर्ट में मांगी माफी, मिली पांच साल की सजा

मामला कोर्ट में पहुंचा तो शख्स ने माफी मांगते हुए कहा कि दो साल पहले उसका तलाक हुआ था। इसके बाद से वह खुद को बहुत अकेला महसूस कर रहा था। वो अपना दुख-दर्द बांटने के लिए पुलिस को फोन करता था। कोर्ट ने शख्स को दोषी मानते हुए पांच साल जेल की सजा सुनाई है।