16 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोते वक्त क्या आपको भी लगते हैं झटके जानिए इसके पीछे का कारण

नींद में सपने देखने के दौरान झटके व चिल्लाने का साइंटिफिक रीजन 70प्रतिशत लोग करते हैं सोते समय झटकों को महसूस किस वजह से लगते हैं सोते वक्त झटके  

2 min read
Google source verification
sleep

सोते वक्त क्या आपको भी लगते हैं झटके जानिए इसके पीछे का कारण

नई दिल्ली: अक्सर आप जब गहरी नींद में सोए होते हैं तो उस अवस्था में कोई सपना देख रहे होते हैं, लेकिन अचानक ही सपने देखने के दौरान जोर से झटका लगता है, जिससे की आपका पूरा शरीर झंन्ना जाता है और अचानक आप गहरी नींद से उठ खड़े होते हैं। आपकों बता दें की अगर ये आपके साथ भी हो रहा है, तो आप हाईपेनिक जर्क का शिकार हैं। चलिए आपको इसके बारे में बतातें हैं कि आखिर ऐसा क्यों होता है।

यह भी पढ़ें:एक व्यक्ति जिसकी अचानक बदल गई भाषा, मामला जान है हर कोई हैरान

दरअसल आप रात को गहरी नींद में सो रहे होते हैं, तो अचानक आपको नींद में झटके लगने लगते हैं। ऐसा तब होता है, जब रात को आप नींद में सपना देख रहे होते हैं, कभी-कभी तो आप चिल्लाने भी लगते हैं। ऐसी अवस्था को हाईपेनिक जर्क कहा जाता है। एक रिसर्च की माने तो दुनिया भर में 70 प्रतिशत लोग ऐसी अवस्था को मेहसूस कर रहे होते हैं।

आपको बता दें कि आखिर हाईपेनिक जर्क होता क्या है। तो अब आप ये मत सोचे कि हाईपेनिक जर्क किसी तरह का रोग है या फिर कोई नर्वस सिस्टम डिस्ऑर्डर। दरअसल, सोने और जागने के बीच का समय हाईपोजेनिक स्टेज कहलाता है। आप खुद सोच नहीं पाते कि आप सो रहे है या जाग रहें हैं। यह एक तरह का दिमागी रिएक्शन है जिसमेें आपके दिमाग की नसों में संकुचन होता है जिसमें आप सम्भल भी नहीं पाते हैं। इसलिए आप नींद में जो भी देख रहे होते हैं उसे आप सच मानने लगते हैं इसी वजह से आप गिर पड़ते हैं या जोर-जोर से चिल्लाने भी लगते हैं।

यह भी पढ़ें: मिट्टी पर गिरते ही ये मकड़ी करने लगती है ऐसी हरकत, VIDEO देख मूंद लेंगे आंखें

अब आपको बता दें कि ऐसा इस लिए होता है। क्योंकि हाईपेनिक जर्क का मुख्य कारण तनाव चिंता व अवसाद है। पूरे दिन भाग दौड़ करने के बाद भी कई लोग देर रात तक टीवी व गैजेट देखते व काम करते हैं, जिसकी वजह से दिमाग को सही तरीके से आराम नहीं मिल पाता है। मगर कुछ लोगों में ये डिस्ऑर्डर जेनेटिक्स भी होते हैं लेकिन आजकल यह समस्या दिमाग को पूरी तरह से आराम ना मिलने के कारण होता है। इसके अलावा नींद ना लेने, शराब पीना, सीगरेट पीना व कैफीन की ज्यादा मात्रा लेने से मासपेशियों में अकड़न, आयरन की कमी व कई बार उत्तेजित करने वाली वाली दवाईयों से भी होता है।