15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बदमाशों ने बुजु्र्ग के इस अंग में घुसा दिया स्टील का ग्लास, देखकर डाॅक्टर्स भी हैरान

डाॅक्टरों ने जांच के लिए बुजुर्ग का अल्ट्रासाउंड करवाया, जिसकी रिपोर्ट ने सबको हैरान कर दिया।

2 min read
Google source verification
omg

पेट में भयानक दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल पहुंचा था बुजुर्ग, अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट देख उड़े डाॅक्टर्स के होश

नई दिल्ली: अब तक आपने डाॅक्टरों की गलती से मरीज के पेट से सुई या सीरिंज छूटने का मामला सुना होगा, लेकिन आज जो मामला सामने आया है उसे देखकर खुद डाॅक्टर्स के भी होश उड़ गए। एक मरीज पेट में दर्द की शिकायत लेकर डाॅक्टर के पास पहुंचा था। डाॅक्टरों ने जांच के लिए उसका अल्ट्रासाउंड करवाया, जिसकी रिपोर्ट ने सबको हैरान कर दिया।

पेट में आंतों के पास फंसा था स्टील का ग्लास

मामला उत्तर प्रदेश के कानपुर का है। बीते 26 जून को एक बुजुर्ग पेट में जबरदस्त दर्द की शिकायत लेकर अस्पताल में डाॅक्टर के पास पहुंचा। जब उसका अल्ट्रासाउंड किया गया तो सभी हैरान हो गए। दरअसल, उसके पेट में स्टील का ग्लास फंसा हुआ था। ये ग्लास आंतों के पास फंसा था। अगले दिन 27 जून को डॉक्टरों ने उसका आॅपरेशन किया। बता दें, पहले गुदा द्वार से ही ग्लासा निकालने की कोशिश की गई, लेकिन एक घंटे तक कोशिश करने के बाद भी वह असफल रहे। इसके बाद पेट में चीरा लगाकर ग्लास को बाहर निकाला जा सका।

बदमाशों ने की ये घिनौनी हरकत

डॉक्टर दिनेश के मुताबिक, बुजुर्ग ने बताया कि 10 दिन पहले बदमाशों ने उसे पीटकर बेहोश करने के बाद लूटा। इसके बाद उसके गुदा द्वार में स्टील का गिलास ठूंस दिया, जो उसके पेट में पहुंच गया। इस आॅपरेशन में दो घंटे का समय लगा। रामा हॉस्पिटल एंड रिसर्च सेंटर के सीनियर सर्जन डॉ. दिनेश कुमार ने इसे दुर्लभ आॅपरेशन होने का दावा किया है।

जा सकती थी बुजुर्ग की जान

डाॅक्टरों की मानें तो अगर बुजुर्ग के पेट में ग्लास आंतों के पास फंसा था। अगर समय रहते वह अस्पताल न आता या उसका आॅपरेशन नहीं किया जाता तो उसकी जान भी जा सकती थी। बहरहाल, अब उसका आॅपरेशन कर दिया गया है। उसकी हालत स्थिर है आैर वह पहले जैसे रह सकता है।