18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हर रोज अपने मालिक की इस तरह से सेवा कर रहा है ‘मनी’, कमा रहा है मेहनत की रोटी

अपने मालिक के आदेश का पालन मनी पिछले कई सालों से कर रहा है। जी हां, मनी पिछले 6 सालों से घर-घर जाकर दूध बांटने का काम कर रहा है।

2 min read
Google source verification
Mani

हर रोज अपने मालिक की इस तरह से सेवा कर रहा है 'मनी', तोड़ा रहा है मेहनत की रोटी

नई दिल्ली। कुत्ता एक ऐसा जीव है जिसे दुनिया में सबसे वफादार प्राणी का दर्जा प्राप्त है। अपने मालिक की सेवा करना और उसके प्रति सर्मपण का भाव रखना इस जीव से बेहतर कोई और नहीं जान सकता। अपने मालिक के कहने पर वह कुछ भी कर सकता है। अब आप इस कुत्ते को ही देख लीजिए जो अपने मालिक के कहने पर हर रोज घर-घर जाकर दूध दे आता है।

बता दें, इस कुत्ते का नाम मनी है जो तमिलनाडु का रहने वाला है। मनी के मालिक का नाम थंगवलु है। अपने मालिक के आदेश का पालन मनी पिछले कई सालों से कर रहा है। जी हां, मनी पिछले 6 सालों से घर-घर जाकर दूध बांटने का काम कर रहा है। थंगवलु की एक डेयरी है। वह रोज डेयरी का काम संभालते हैं और मनी गांव में घर-घर जाकर दूध बांटकर आता है।

मनी के इस काम के चलते आजकल उसका वीडियो हर जगह वायरल हो रहा है। लोग इस वीडियो को देखकर मनी की प्रशंसा भी कर रहे हैं। गांव के लोग मनी को बहुत प्यार करते हैं। जब मनी लोगों के घरों में दूध देने जाता है तो उस वक्त कोई उसे बिस्कुट खिलाता है तो कोई दूध पिलाता है। रोजाना सुबह से शाम तक मनी न जानें कितने घरों में जाकर दूध बेचकर आता है।

आपको बता दें, मनी एक देसी कुत्ता है। एकबार वह सड़क पर बुरी तरह से घायल हो गया था। उस दौरान थंगवलु ने मनी कि जान बचाकर उसे पाल पोसकर बड़ा किया और इसके साथ ही उसे दूध बेचने की ट्रेनिंग भी दी। तब से आजतक मनी अपने मालिक के बिजनेस में हाथ बटां रहा है। हर रोज मनी एक बग्घी में 25 लीटर दूध रखकर उसे बांटने जाता है।

हैरान कर देने वाली और सबसे खास बात तो यह है कि यदि कोई अनजान व्यक्ति दूध में हाथ लगाने की कोशिश भी करता है तो मनी उसे तुरंत काटने पर उतर आता है।