
लाख चेतावनी के बावजूद लोग एल्कोहल का सेवन करना पसंद करते हैं। यूरोप-अमेरिका के ज्यादातर हिस्सों में लोग अपनी खुशी को शराब के साथ ही जाहिर करते हैं। लेकिन कुछ मुल्क ऐसे भी हैं जहां शराब को बिल्कुल अच्छा नहीं माना जाता। इसके लिए कई तरह की सख्त पाबंदियां भी लगाई गई हैं। आज हम आपको एक ऐसे ही मुल्क के बारे में बताएंगे, जहां अगर आप अगर आप शराब पीते हैं तो आपको फांसी तक की सजा हो सकती है। वहीं जो यहां शराब बेचते हैं, उन्हें 80 कोड़े मारने का प्रावधान है।
अल्कोहल का उपयोग अपराध की श्रेणी में
हम जिस मुल्क की बात कर रहे हैं वह भारत का पड़ोसी देश ईरान है। यहां शराब को लेकर काफी सख्त कानून बनाया गया है। इस देश में अल्कोहल का उत्पादन करना, बेचना, रखना और उसका उपयोग करना कानूनी तौर पर अपराध की श्रेणी में आता है। यदि यहां आप शराब पीते हुए या फिर ले जाते समय पकड़े जाते हैं तो आपको कोड़े मारने, जुर्माना भरने या यहां तक कि जेल जैसी सजा का सामना करना पड़ेगा।
ईरान में शराब पीने की कोई उम्र नहीं होती। इसलिए चाहे आपकी उम्र कितनी भी हो, आप इनमें से कोई भी काम करते पाए गए तो तुरंत गिरफ्तार किए जाएंगे। आपको जानकर हैरानी होगी कि अगर कोई शख्स बार-बार इसी तरह की गलती करते पकड़ा जाता है तो उसे फांसी तक की सजा दे दी जाती है।
यह भी पढ़े - अनोखा परिवार, जहां एक ही दिन पड़ता है मां-बाप और 7 बच्चों का जन्मदिन
ईरान में शराब लाना भी कानूनन अवैध
आप सोच रहे होंगे कि यह नियम ईरान में रहने वाले लोगों के लिए है यहां आने वाले पर्यटकों के लिए भी। आपको बता दें कि इस देश का कानून सबके लिए बराबर है। यहां आपको कोई भी शराब की दुकान, नाइट क्लब या बार नहीं मिलेगा। अगर आप सोच रहे हैं कि किसी और देश से जा रहे हैं तो लेते जाएं और वहां व्यक्तिगत उपयोग करेंगे, तो आप ऐसा नहीं कर सकते क्योंकि ईरान में शराब लाना भी कानूनन अवैध है।
एहतियात के तौर पर ईरान के हवाई अड्डों पर सामान की जांच एक्स-रे से की जाती है। अगर आप पकड़े जाएंगे तो फिर चाहे आप ईरानी हों, पर्यटक हों, या गैर-मुस्लिम सभी के लिए यही कानून है। हालांकि ताज्जुब ये है कि इतनी सख्त पाबंदियों के बावजूद कई ईरानी युवा शराब पीना पसंद करते हैं। यहां ऐसी पार्टियां होती हैं जिनमें शराब परोसी जाती है। इसकी वजह से अवैध तरीके से शराब बनाई जाती है या दूसरे मुल्कों से उसकी तस्करी भी होती है।
यह भी पढ़े - रहस्य और रोमांच से भरे इस आईलैंड पर साल में सिर्फ 1 बार जाने की है इजाजत, जानें क्यों?
Updated on:
13 Jul 2023 12:27 pm
Published on:
13 Jul 2023 12:22 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
