
नशे में धुत बेटे ने पिता से मांगी कार, पिता ने किया मना तो कमरा बंद कर किया ऐसा ...
नई दिल्ली।शराब ने केवल लोगों की ज़िंदगियां बर्बाद करने के काम किया है। इसकी लत ने कई परिवार उजाड़ दिए। बीते दिन मध्यप्रदेश ( madhya pradesh ) के भोपाल ( Bhopal ) से एक दिल दहला देने वाली खबर आई है। यहां शराब के नशे में एक शख्स ने खुद को गोली मार ली। बता दें कि इस शख्स के आत्महत्या ( Suicide ) करने के पीछे की वजह केवल यह थी कि उसके पिता ने उसे शराब के नशे में कार चलाने से मना कर दिया। पिता के मना करने पर बेटा इस कदर गुस्सा हो गया कि उसने कमरे में जाकर खुद को गोली मार ली।
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शैलेन्द्र सिंह (28) बीते दिन शाम को शराब के नशे में था। देर रात उसने कार लेकर दोस्तों के साथ घूमने जाने की सोची। लेकिन उसके पिता को यह चिंता थी कि वह शराब के नशे में अगर कार चलाएगा तो उसे कहीं कोई नुकसान न पहुंच जाए। यही वजह थी कि शैलेन्द्र के पिता ने उसे कार देने से मना कर दिया। कार को लेकर हुई बहस के बाद शैलेन्द्र ने गुस्से में खुद को कमरे में बंद कर लिया और नशे में खुद को गोली मार ली। हाल ही में हुए एक सर्वे में पता चला है कि भागदौड़ वाली जीवनशैली, काम का बोझ और मानसिक तनाव के बीच बुरी लतें, मौजूदा दौर में लोगों की परेशानी और बढ़ा रही हैं। नशा करने वाले लोगों की शारीरिक ऊर्जा दिन-ब-दिन क्षीण होती चली जाती है। विशेषज्ञ इसे गंभीर चिंता का विषय बताते हैं।
Updated on:
05 Apr 2019 12:44 pm
Published on:
05 Apr 2019 11:33 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
