5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bihar School: शिक्षिका ने चोरी के आरोप में स्टुडेंट्स से खिलवाई भगवान की कसम और फिर…

बिहार के बांका जिले के प्राथमिक स्कूल में एक ऐसी घटना सामने आई है जो एक तरफ तो आपको हंसने पर मजबूर करेगी और दूसरी ओर सोचने पर भी। स्कूल की शिक्षिका ने क्लास के सभी बच्चों को पास के मंदिर ले जाकर देवताओं की कसम खिलवाई कि उन लोगों ने टीचर की पर्स से 35 रुपए नहीं चोरी किए।

less than 1 minute read
Google source verification
ajab gajab

बिहार के बांका जिले के प्राथमिक स्कूल में एक ऐसी घटना सामने आई है जो एक तरफ तो आपको हंसने पर मजबूर करेगी और दूसरी ओर सोचने पर भी। स्कूल की शिक्षिका ने क्लास के सभी बच्चों को पास के मंदिर ले जाकर देवताओं की कसम खिलवाई कि उन लोगों ने टीचर की पर्स से 35 रुपए नहीं चोरी किए। जी हां इस घटना के बाद शिक्षिका का तबादला करवा दिया गया।

रजाऊं ब्लॉक के असमनीचक गांव के प्राथमिक विद्यालय में 122 स्टुडेंट्स के बीच एक मात्र शिक्षिका थी नीतु कुमारी। गांव वालों को जब घटना का पता चला तो सभी ने शिक्षिका के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ब्लॉक एजुकेशन ऑफिसर कुमार पंकज ने शिक्षिका के तबादले को सुनिश्चित किया।

वहीं शिक्षिका कुमारी ने कहा कि उन्होंने केवल अपने पैसे की तलाशी की थी, बच्चों ने खुद अपने मन से आगे आकर भगवान की कसम खाई। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मैं घबरा गई जब गांव वाले एकदम से स्कूल में घुसे और हल्ला शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि मैं इस स्कूल में पिछले 18 साल से पढ़ा रही हूं, मैं अपने ही बच्चों पर शक क्यों करूंगी।