31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जापान में अब फिल्म एक्ट्रेस भी रोबोट, ‘जेमिनॉइड एफ’ नाम है इस रोबोट एक्ट्रेस का

जापान में अब फिल्म एक्ट्रेस के तौर पर भी एक रोबोट को काम मिला है। किसी जापानी फिल्म में पहली बार जिस रोबोट को एक्ट्रेस बनाया गया है, उसका नाम है रोबोट 'जेमिनॉइड एफ' और फिल्म का नाम है 'सायोनारा'।

2 min read
Google source verification

image

sandeep srivastava

Nov 03, 2015

जापान में अब फिल्म एक्ट्रेस के तौर पर भी एक रोबोट को काम मिला है। किसी जापानी फिल्म में पहली बार जिस रोबोट को एक्ट्रेस बनाया गया है, उसका नाम है रोबोट 'जेमिनॉइड एफ' और फिल्म का नाम है 'सायोनारा'। ये फिल्म न्‍यूक्‍िलयर डिजास्‍टर पर बनी है। जापान की फिल्‍म में पहली बार किसी रोबोट को बतौर अभिनेत्री कास्‍ट किया गया है। एंड्रॉइड फिटेड की इस रोबोट त्वचा रबर फिटेड है, जिसे एक महिला का चेहरा दिया गया है।
p1
रोबोट एक्ट्रेस के अभिनय से सजी ये फिल्‍म जापान में 21 नवंबर को रिलीज होगी। हालांकि ये फिल्म कई देशों में रिलीज किए जाने की योजना है, लेकिन अन्य देशों में इसकी स्‍क्रीनिंग की तारीख अभी तय नहीं है। फिल्‍म में इस रोबोट एक्ट्रेसको दूर से नियंत्रित किया गया है। पश्‍िचमी जापान के ओसाका यूनिवर्सिटी में प्राख्‍यात रोबोट डिजाइनर हिरोशी इशिगुरो ने जेमिनॉइड एफ को बनाया है।
P4
रोबोटे एक्ट्रेस फिल्म में लीड रोल में है, जिसका नाम लियोने है। रोल के तहत लियोने का चल नहीं सकती, वो सिर्फ व्‍हीलचेर पर घूमती है। फिल्‍म में जापान में खरतनाक न्‍यूक्‍िलयर पावर प्‍लांट के मेल्‍टडाउन के बाद की घटना को दर्शाया गया है।

हालांकि, इससे पहले भी कई बार फिल्‍मों में रोबोट को दिखाया गया है, लेकिन इससे पहले उसकी भूमिका या तो किसी अभिनेत्री ने निभाई थीं या उन्‍हें विजुअल इफेक्‍ट्स के जरिये दिखाया गया था।
p2
ये रोबोट हंस सकता है और मुंह हिला सकता है। वो गाना गा सकता है, रिकॉर्डिंग बजा सकता है और अन्‍य लोगों की आवाज भी निकाल सकता है। रोबोट एक्ट्रेस को तैयार करने का खर्च लगभग 7 लाख 76 हजार पाउंड आया है। हालांकि ये खर्च अनुमानित लागत से करीब 72 हजार पाउंड कम में पूरा कर लिया गया है।