2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नाव में उछलकर Beer पीने लगी मछली, Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया (Soical media) पर एक मछली का बियर (fish drink beer) पीते वीडियो वायरल हो रहा है। मछली का इस तरह से बियर पीने वाला वीडियो लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Vivhav Shukla

Jun 07, 2020

fish_1.jpg

नई दिल्ली। छोटे बच्चों को एक कविता सुनाई जाती है "मछली जल की रानी है. जीवन उसका पानी है. हाथ लगाओ तो डर जाएगी. बाहर निकालो तो मर जाएगी।” लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मछली (Fish) का वीडियो सामने आया है। जिसमें उसका जीवन जल की जगह बीयर नजर आ रहा है। वीडियो में मछली (Fish) बियर पी रही है। मछली का इस तरह से बियर पीना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।

Coronavirus के संक्रमण में Blood Group की अहम भूमिका, जानें किस पर है सबसे ज्यादा खतरा?

पहले देखें Video

मछली (Fish) के इस मजेदार वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने शेयर किया है। सुशांता अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियो साझा करते रहते हैं। इस वीडियो को उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मछली की तरह बियर पीजिए। देखिए यह मछली कितनी भाग्यशाली है और इस गर्म मौसम में ठंडे बियर के मजे ले रही है।

देश में फैलने लगा Coronavirus तो सरकार ने मरवा दिए 10 हजार ‘मिंक’, जानें क्या है मामला?

बता दें मछली के इस वीडियो को अबतक 9 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही इस वीडियो को 778 लाइक्स और 197 से रिट्वीट मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।