
नई दिल्ली। छोटे बच्चों को एक कविता सुनाई जाती है "मछली जल की रानी है. जीवन उसका पानी है. हाथ लगाओ तो डर जाएगी. बाहर निकालो तो मर जाएगी।” लेकिन हाल ही में सोशल मीडिया (Social Media) पर एक मछली (Fish) का वीडियो सामने आया है। जिसमें उसका जीवन जल की जगह बीयर नजर आ रहा है। वीडियो में मछली (Fish) बियर पी रही है। मछली का इस तरह से बियर पीना लोगों को काफी पसंद आ रहा है।
पहले देखें Video
मछली (Fish) के इस मजेदार वीडियो को इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर (IFS) सुशांता नंदा (Susanta Nanda) ने शेयर किया है। सुशांता अक्सर जानवरों से जुड़े वीडियो साझा करते रहते हैं। इस वीडियो को उन्होंने ट्वीटर पर पोस्ट किया है, जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि मछली की तरह बियर पीजिए। देखिए यह मछली कितनी भाग्यशाली है और इस गर्म मौसम में ठंडे बियर के मजे ले रही है।
बता दें मछली के इस वीडियो को अबतक 9 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है। साथ ही इस वीडियो को 778 लाइक्स और 197 से रिट्वीट मिल चुके हैं। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर खूब कमेंट भी कर रहे हैं।
Published on:
07 Jun 2020 09:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
