17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पक्षियों ने खेला बास्केटबॉल! चोंच से गेंद को ऐसे डाली अंदर, देखें खूबसूरत वीडियो

पांच पक्षी मिलकर बास्केटबॉल मैच खेल रहे है। सभी पक्षी शानदार तरीके से खेल रहे है। उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि इनको जरूर ट्रेनिंग दी गई होगी।

2 min read
Google source verification
birds

birds

नई दिल्ली। आपने अब तक इंसानों को ही बास्केटबॉल खेलते हुए देखा होगा। अगर आपसे कहा जाए कि जानवर भी इंसान की तरह बास्केटबॉल खेलते है तो इसपर आप यकीन करेंगे। शायद नहीं, लेकिन यह बिल्कुल सच है। हाल ही में एक अनोखा वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कुछ पक्षी बास्केटबॉल खेल रहे है। यह चोंच से गेंद को पकड़ते है और बास्केट के अंदर गेंद को डाल रहे है। दिखने में यह वीडियो बहुत ही खूबसूरत है। सोशल मीडिया पर इसको बहुत पसंद किया जा है। वीडियो को देखकर यूजर्स जमकर कमेंट भी कर रहे है।

पक्षियों को बास्केटबॉल खेलते हुए देखा है
सोशल मीडिया पर यह वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अमेरिका के पूर्व बास्केटबॉल प्लेयर रेक्स चैपमैन ने इस वीडियो को ट्विटर पर शेयर किया है। रेक्स चैपमैन ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, क्या आपने कभी पक्षियों को बास्केटबॉल खेलते देखा है, आज आप नीचे जरूर देखें....। इस वीडियो में आप देख सकते है कि पांच पक्षी मिलकर बास्केटबॉल मैच खेल रहे है। सभी पक्षी शानदार तरीके से खेल रहे है। उनको देखकर ऐसा लग रहा है कि इनको जरूर ट्रेनिंग दी गई होगी। वीडियो में देख सकते है कि एक बंदा ने आमने- सामने बास्केट रखीं और फिर सामने खड़े पक्षियों की तरफ गेंद फेंकते है। पक्षी दौड़कर आते है और गेंद को पकड़ने की कोशिश करते है। सभी बारी बारी से बास्केट में गेंद को डालते है।

70 चिड़ियों ने बजाया गिटार
पिछले दिनों भी चिड़ियों का एक वीडियो वायरल हुआ था। इस वीडियो में 70 चिड़िया एक साथ गिटार बजा रही थी। वीडियो में आप देख सकते है कि एक बड़े से हॉल में निश्चित दूरी पर कुछ गिटार रखे गए हैं। सभी जमीन से ऊपर है। चिड़ियों के लिए दीवार पर छेद बनाए हुए है। जिसमें से निकलकर को झुंड में आती हैं और किसी भी गिटार पर जा बैठती हैं। इसके बाद उनके मूवमेंट्स से साउंड क्रिएट होता है, जो स्पीकर की मदद से पूरा हॉल में छा जाता है। यकीनन यह दृश्य कानों के साथ-साथ आंखों को भी सुकून देता है। सुनने और देखने में यह नजारा बहुत ही शानदार है।