
पीपल के पेड़ की जड़ से प्रकट हुई देवी मां की मूर्ति, चमत्कार समझ लोगों ने शुरू की पूजा
नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के बरेली में पीपल के एक पेड़ की जड़ में देवी मां की मूर्ति प्रकट होने का दावा किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुई इस खबर के मुताबिक, लोग इसे भगवान का चमत्कार मानते हुए पूजा—अर्चना कर रहे हैं।
क्या है पूरा मामला?
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मामला बरेली जिले के नगरिया सतन गांव का है। गांव की रहने वाली एक महिला मंगलवार की शाम पीपल के पेड़ के सामने दीपक जलाने पहुंची। इस दौरान उसे पीपल के पेड़ की जड़ में छोटी सी मूर्ति दिखाई दी।
देवी मां ने दिए दर्शन, लोगों ने शुरू की पूजा—अर्चना
उन्होंने देवी मां द्वारा दर्शन देना समझा और इसकी जानकारी पड़ोसियों को दी। देखते ही देखते लोगों की भीड़ जुटने लगी। पहले तो लोगों ने इस मूर्ति को जड़ से निकालने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं निकली। इसके बाद सभी ने देवी मां का आशीर्वाद समझकर समझकर पूजा शुरू कर दी। बता दें, ये खबर गांव में आग की तरह फैल गई। पूरे गांव में देवी के दर्शन देने की बात चर्चा का विषय बनी हुई है। महिलाएं गीत गाकर पूजा कर रही हैं।
Published on:
16 Jan 2019 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
