12 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गुजरात के बिल्डर ने 19 लाख में खरीदा गाड़ी के लिए जेम्स बॉन्ड का नंबर 0007

Gujarat Builder: अब तक सबसे महंगा बिका जेम्स बॉन्ड सीरिज का नंबर 0007 पहली तीन गाड़ियों के लिए भी एक ही नंबर ले चुके हैं गोविंद

2 min read
Google source verification
car

नई दिल्ली।गुजरात ( Gujarat ) में एक बिल्डर ने अपनी मर्सिडीज-बेंज कार ( car ) के लिए मनचाहा नंबर पाने के लिए ऑनलाइन नीलामी ( auction ) में हिस्सा लिया। इस नीलामी में बिल्डर ने नंबर के लिए 19 लाख रुपए का भुगतान किया। यह रकम मर्सिडीज-बेंज कार की कुल कीमत का लगभग 5 प्रतिशत था। इस नीलामी की खास बात यह थी कि नंबर 0007 जेम्स बॉन्ड के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

बिल्डर का नाम गोविंद परसाना है, जो अहमदाबाद Ahmedabad के राजकोट का रहने वाला है। कुछ समय पहले गोविंद ने मर्सिडीज-बेंज कार खरीदी थी। वो इस मर्सिडीज के लिए अपनी पसंद का नंबर चाहता था, जोकि चार अंक का है। बिल्डर ने इसके लिए राजकोट के आरटीओ ऑफिस में मर्सिडीज कार के नंबर के लिए आवेदन किया।


गोविंद परसाना भगवान गणेश में आस्था रखते हैं। उनका मानना है कि गुजराती में लिखे ये चार अंकों का नंबर भगवान गणेश की छवि की तरह लगता है। इसीलिए उन्होंने ये नंबर लिया।


मीडिया रीपोर्ट के अनुसार, परसाना ने बताया कि- मैंने अपनी पसंद के नंबर के लिए 9 लाख रुपए का भुगतान किया है। लेकिन आरटीओ ने मुझे इस नंबर को गुजरात की कार नंबर प्लेट पर लगाने से मना कर दिया। उन्होंने कहा कि- मैं जेम्स बॉन्ड का फैन नहीं हूं। परसाना पहले ही अपनी तीन गाड़ियों के लिए एक ही नंबर ले चुके हैं।

गुजरात आरटीओ ऑफिस के अधिकारी के अनुसार- गोविंद परसाना ने नीलामी के दौरान सबसे ज्यादा पैसे चुकाकर इस नंबर को खरीदा है।


आरटीओ के अधिकारियों के अनुसार- सबसे ज्यादा प्रतिस्पर्धा 1, 2, 3, 4, 5 नंबर खरीदने में रहती है। इसलिए आपने पसंद वाली संख्या के नंबर में लोग अपने जन्मदिन, शादी की तारीख, बच्चों के जन्मदिन जैसे महत्वपूर्ण नंबर पसंद करते हैं।