scriptचाउमीन खाते ही बच्चे का शरीर पड़ने लगा काला, ऑपरेशन के दौरान फटे फेफड़े देख डॉक्टर रह गए हैरान | haryana 3 year old lungs damaged after eating roadside Chow mein | Patrika News

चाउमीन खाते ही बच्चे का शरीर पड़ने लगा काला, ऑपरेशन के दौरान फटे फेफड़े देख डॉक्टर रह गए हैरान

locationनई दिल्लीPublished: Jun 24, 2019 10:26:50 am

Submitted by:

Priya Singh

हरियाणा के यमुनानगर में ठेले की चाउमीन खाकर बच्चे की तबियत हुई खराब
शरीर काला पड़ने के बाद बच्चे को ले जाया गया अस्पताल
खतरनाक एसिड से बच्चे को आया कार्डियक अरेस्ट

haryana 3 year old lungs damaged after eating roadside Chow mein

चाउमीन खाते ही बच्चे का शरीर पड़ने लगा काला, ऑपरेशन के दौरान फटे फेफड़े देख डॉक्टर रह गए हैरान

नई दिल्ली। सड़क किनारे लगे ठेले की चाउमीन ( roadside chow mein ) खाकर हरियाणा ( Haryana ) के एक बच्चे ही तबियत इस कदर खराब हो गई कि उसके फेफड़े फट गए। चाउमीन ( Chow mein ) खाते ही बच्चे की तबियत अचानक बिगड़ने लगी। उसका शारीर काला पड़ने लगा। परिजन उसे आननफानन में अस्पताल ले गए जहां बड़ी मुश्किल से बच्चे ही जान बचाई जा सकी। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह हादसा हरियाणा के यमुनानगर का है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बच्चे का ऑपरेशन कर उसको मौत के मुंह से निकाला। डॉक्टरों का कहना है कि सड़क किनारे मिलने वाली चाउमीन का स्वाद बढ़ाने के लिए उसमें खतरनाक एसिड डाला जाता है।

इस कुर्सी पर बैठते ही इंसान की हो जाती है मौत, अब तक 63 लोगों ने गंवाई है जान

Chow mein

बच्चे की हालत को लेकर पिता ने कहा कि ‘उसके चाउमीन खाते ही उसकी तबियत अचानक खराब होने लगी।’ बच्चे उस्मान के पिता का कहना था कि उसे चाउमीन खाते ही सांस लेने में दिक्कत हो रही थी। हैरान करने वाली बात यह है कि बच्चे के ऑपरेशन के दौरान पता चला कि उसके फेफड़े फट चुके हैं। उसे तुरंत वेंटीलेटर पर रखा गया। डॉक्टरों ने उसके फेफड़ों का ऑपरेशन कर चेस्ट ट्यूब डाली। बच्चे को इतनी तकलीफ हो रही थी कि उसे कार्डियक अरेस्ट भी आ गया। 16 दिन के इलाज के बाद फिलहाल बच्चे की हालत में सुधार है।

एक ऐसा स्कूल जो बच्चों को पढ़ाने के लिए कर रहा है इस चीज़ की डिमांड, मामला जान आप भी रह जाएंगे दंग

क्या कहते हैं डॉक्टर

एक मीडिया के अनुसार, उस्मान का इलाज करने वाले डॉक्टर का कहना है कि दुनकानदार चाउमीन में स्वाद बढ़ाने के लिए खतरनाक एसिड का इस्तेमाल करते हैं जोकि काफी नुक्सानदेह होता है। इस खतरनाक एसिड से न सिर्फ फेफड़ों को नुकसान पहुंचता है बल्कि कई बार किडनी और लिवर के खराब होने का भी खतरा रहता है।

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो