26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मकान में था दो सौ आत्माओं का डेरा, न जानकर रहने गई थी महिला और एक दिन अचानक…

अपने बच्चों संग इस नए घर में खुश थी मां अकसर आती थी किसी की चलने की आवाजें पादरी ने बताई सच्चाई

less than 1 minute read
Google source verification

image

Arijita Sen

Mar 18, 2019

Demo pic

मकान में था दो सौ आत्माओं का डेरा, न जानकर रहने गई थी महिला और एक दिन अचानक...

नई दिल्ली। भूत-प्रेत या आत्माओं का वाकई में कोई अस्तित्व है या नहीं इस बारे में बताना मुश्किल है। हालांकि दुनिया में ऐसी कई अजीबोगरीब घटनाओं का जिक्र है जो इंसानी समझ से बेहद परे है। आज हम आज एक ऐसे ही किस्से के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में सुनकर आप दंग रह जाएंगे।

यह किस्सा जर्मनी का है जिसने वहां के लोगों को दहशत में डाल दिया है। दरअसल, वहां के किसी सूनसान इलाके में एक घर बना हुआ है। कुछ दिन पहले उस मकान में एक महिला अपने बच्चों संग रहने के लिए गई थी। पहले सबकुछ ठीक-ठाक था, लेकिन जैसे-जैसे वक्त बीता घर में अजीबोगरीब घटनाएं होने लगी।

महिला ने इसे तर्क देकर समझने और खुद को समझाने का बहुत प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी। उस मां के पास तुरंत अपने बच्चों को लेकर किसी और घर में शिफ्ट होना मुमकिन नहीं था लिहाजा उसने वहीं रहने का फैसला किया।

अजीबोगरीब आवाजें, आहटें हर रोज की बात बन गई थी। इस बीच एक दिन अचानक मक्खियों के एक झुंड ने महिला पर हमला कर दिया। त्रस्त होकर महिला ने इसका जिक्र एक पादरी के सामने किया। हालांकि चौंकाने वाली बात तो यह थी कि पादरी ने पूरा किस्सा सुनने से पहले ही महिला को बीच में रोकते हुए कहा कि उस घर में एक या दो नहीं बल्कि दो सौ से ज्यादा आत्माओं का डेरा है।

इस बात को महिला सहन नहीं पाई और वह वहीं बेहोश हो गई। पादरी ने उसे अस्पताल पहुंचाया और इलाज के बाद वह अब दूसरे मकान में रहने लगी है।

ये भी पढ़ें:रोते हुए इस बच्चे की तस्वीर कहीं दिख जाए तो खरीदने की न करें भूल, शापित पेंटिंग की तबाही से हुआ कई घरों का हुआ नाश