
इन्होंने की थी होमवर्क की शुरुआत, इस वजह से दिमाग में आया था यह ख्याल
नई दिल्ली। किसी भी समाज को विकसित बनाने में शिक्षा बहुत महत्वपूर्ण है। शिक्षा ग्रहण करने के लिए स्कूल जाना भी बहुत जरूरी है। कुछ लोग घर में रहकर ही पढ़ाई पूरी करते हैं तो वहीं कुछ बड़े-बड़े स्कूलों में दाखिला लेते हैं। गांव में बच्चे पाठशाला में जाकर ज्ञान प्राप्त करते हैं। लोग अपनी आर्थिक स्थिति के अनुसार स्कूल का चयन करते हैं।
एक बात जो सभी जगह कॉमन है वह है होमवर्क। चाहे पाठशाला हो या कॉन्वेंट स्कूल या होम ट्यूशन होम वर्क हर जगह दिया जाता है। टीचर्स स्टूडेंट्स को होमवर्क देते हैं। होमवर्क जब कोई बखूबी से पूरा करता है तो उसे सराहा जाता है जबकि न करने पर सजा भी दी जाती है।
सदियों से लोग इस एक दौर से गुजरते आए हैं और आगे भी ऐसा होता रहेगा। अध्यापक द्वारा दिए गए ढेर सारे गृहकार्यों को करते-करते हर बच्चे के दिमाग में यह ख्याल जरुर आता होगा कि आखिर होमवर्क को किसने बनाया? ह
मारे बचपन में हमें भी यह सवाल हमेशा सताता रहता था कि आखिर होमवर्क नामक इस कठिन कार्य की शुरूआत किसने की? आज हम आपके इस सवाल का जवाब देकर सालों से मन में दबी जिज्ञासा को खत्म कर देते हैं।
बता दें होमवर्क की शुरूआत Roberto Nevilis ने किया था। इटली के Roberto पेशे से एक शिक्षक थे। साल 1905 में उन्होंने होमवर्क की शुरुआत की और तब से आज तक यह चलता आ रहा है। अपने छात्रों को सजा देने के उद्देश्य से ही उनके दिमाग में यह ख्याल आया था और तब से होमवर्क नामक यह परंपरा चली आ रही है।
Updated on:
03 Jan 2019 04:26 pm
Published on:
03 Jan 2019 04:12 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
