21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैज्ञानिकों को मिली 16 करोड़ साल पुरानी ‘उड़ने वाली छिपकली’

वैज्ञानिकों ने एक उड़ने वाले डायनासोर का जीवाश्म स्कॉटलैंड के आयल ऑफ स्काई (Isle of Skye) में खोज निकाला है। इसका नाम जार्क स्कीएनएक है।

2 min read
Google source verification

image

Mahima Pandey

Feb 26, 2022

Huge Jurassic Flying Reptile Fossil discovered in Scotland

Huge Jurassic Flying Reptile Fossil discovered in Scotland (PC: BBC)

जुरासिक काल का मतलब है वो समय जब डायनासोर का साम्राज्य हुआ करता था। वैज्ञानिकों ने जुरासिक काल के उड़ने वाले डायनासोर के जीवशम को खोज निकाला है। यह जीवाश्म हाल ही में उत्तर-पश्चिमी स्कॉटलैंड में आयल ऑफ स्काई (Isle of Skye ) में समुद्र के किनारे मिला है । ये डायनासोर टेरोसॉर प्रजाति का था। इसकी लंबाई 8 फीट है और इसका नाम वैज्ञानिकों ने जार्क स्कीएनएक (Dearc sgianthanach) दिया है जिसका अर्थ है 'पर वाली छिपकली'। इस नाम का दूसरा अर्थ आसमान से आई छिपकली है। इस जीवाश्म की खोज एडिनबर्ग विश्वविद्यालय में पीएचडी की छात्रा अमेलिया पेनी ने 2017 में प्रोफेसर स्टीव ब्रुसेट के नेतृत्व में एक फील्ड ट्रिप के दौरान की थी।

स्कॉटलैंड के राष्ट्रीय संग्रहालय ने कहा कि 'पेटरोसॉर का जीवाश्म जुरासिक काल से जुड़ी खोज में अपनी तरह का सबसे बड़ी खोज है। इसे पटरोडैक्टाइल के नाम से भी जाना जाता है।' स्कॉटलैंड के संग्रहालय ने कहा कि 'इस पर वाली छिपकली के पंख का आकार 8 फीट से अधिक का अनुमानित जोकि एक अल्बाट्रॉस के समान था।'

पैलियोंटोलॉजी की प्रमुख शोधकर्ता नतालिया जैगीलेस्का के अनुसार ये जीवाश्म 16 करोड़ साल पुराना है। इसके नुकीले दांत भी भी सुरक्षित हैं जिससे ये मछली पकड़ते थे।

IMAGE CREDIT: Source: ed.ac.uk

एडिनबर्ग विश्वविद्यालय में जीवाश्म विज्ञान के प्रोफेसर स्टीव ब्रुसेट ने कहा कि ब्रिटेन में यह खोज 1800 के दशक की शुरुआत के बाद से अब तक कि सबसे अच्छी खोज थी। उन्होंने कहा कि जीवाश्म में "पंख की हड्डियां काफी हल्की थीं, और कागज जैसी पतली। उसे पत्थर से काटने के लिए हीरे की नोक वाली आरी का उपयोग किया गया। इसे चट्टान से काटने में कई दिन लग गए।

उन्होंने बताया है कि पंख वाली छिपकली डायनासोर नहीं था, बल्कि एक वर्टिब्रेट (कशेरुक) जीव था जिसने पक्षियों की उत्पाती से 50 मिलियन वर्ष पहले पंख विकसित किये थे। ये Mesozoic era अर्थात एज ऑफ रेप्टाइल्स के समय के है जोकि 23 करोड़ साल पुराना है।

यह भी पढ़े -