
कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी ये महिला, करती थी ऐसी हैवानियत... सुनकर खड़े हो जाएंगे रोंगटे
नई दिल्ली: आज हम आपको करीब 400 साल पुरानी एक ऐसी खौफनाक दास्तां के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके सुनकर लोगों की रुह कांप जाती है। इतिहास के पन्नों में दर्ज एक ऐसी घटना जिसे याद करते ही लोगों के रोंगटे खड़े हो जाते हैं।
600 से ज्यादा लड़कियों को उतारा था मौत के घाट
हम बात कर रहे हैं सीरियल किलर एलिजाबेथ बाथरी की। बाथरी की दहशत आज भी किसी के अंदर सिहरन पैदा कर सकती है। जानकारी के मुताबिक, हंगरी साम्राज्य की एलिजाबेथ बाथरी ने 1585 से 1610 के बीच अपने महल में करीब 600 से ज्यादा लड़कियों को मौत के घाट उतारा था।
कुंवारी लड़कियों के खून से नहाती थी बाथरी
बताया जाता है कि एलिजाबेथ बाथरी को लगता था कि वह अगर कुंवारी लड़कियों के खून से नहाएगी तो जिंदगीभर जवान रहेगी और खूबसूरत बनी रहेगी। वह इस लालच में इस कदर अंधी हो चुकी थी कि पहले लड़कियों के साथ हैवानियत करती थी। बाद में उन्हें मौत के घाट उतारकर उनके खून से नहाती थी।
'ड्रैकुला' में लिखी है बाथरी की हैवानियत
उपन्यासकार ब्राम स्टोकर ने बाथरी के जीवन पर आधारित एक उपन्यास लिखा था, जिसका नाम ड्रैकुला था। उपन्यास के मुताबिक, बाथरी के निशाने पर ज्यादातर गांव की लड़कियां होती थीं, क्योंकि वह आसानी से उसके चंगुल में फंस जाती थीं।
महल में ही मिली कैद और यहीं तोड़ा दम
बता दें, 1610 में हंगरी के राजा के आदेश के बाद उसे तीन नौकरों के साथ गिरफ्तार किया गया था। उसके महल से सैकड़ों लड़कियों के कंकाल बरामद हुए थे। इसके बाद उसे महल में ही कैद कर दिया गया था। करीब 4 साल बाद उसकी इसी महल में मौत हो गई थी।
Published on:
13 Dec 2018 12:26 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
