
नई दिल्ली। मौत कब आ जाए इसका पता नहीं चलता अब इस खबर को ही ले लीजिए सऊदी अरब ( Saudi Arabia ) के माराकेच में मस्जिद ( mosque ) के इमाम एक मृत आदमी का क्रिया कर्म करने गए लेकिन जब वो मृत शख्स उठकर बैठ गया तो ये देख इमाम को दिल का दौरा ( heart attack ) आ गया और वो दुनिया से रुखसत हो गए। उन्हें आननफानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें डॉक्टरों मृत घोषित कर दिया। पूरी घटना तब हुई जब अंतिम ससंकार होने ही वाला था।
बता दें कि जो शख्स मर के ज़िंदा हुआ उसका शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। इलाज के दौरान शख्स ने अचानक सांस लेना बंद कर दिया। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स की सांस बेहद धीमी हो चुकी थी न की बंद लेकिन डॉक्टरों ने उसे मरा हुआ समझ परिजनों को उसका अंतिम संस्कार करने के लिए कह दिया।
परिजन डेथ सर्टिफिकेट लेकर उसके जनाजे की तैयारी करने लगे। अंतिम संस्कार अपने आखिरी चरम पर था तभी मृत शख्स उठ खड़ा हुआ। अचानक हुई इस घटना को देखते ही इमाम को हार्ट अटैक आ गया और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। वहां मौजूद लोगों ने इमाम की मौत को अल्लाह की मर्ज़ी बताकर अपनी हमदर्दी ज़ाहिर की।
Published on:
30 Jul 2019 01:05 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
