
coronavirus
नई दिल्ली। चीन में फैले कोरोना वायरस ( coronavirus ) ने पूरी दुनिया में दहशत फैलाई हुई है। कोरोना वायरस भारत, अमेरिका, तिब्बत, थाइलैंड, जापान और मंगोलिया के लोगों को अपनी चपेट में ले रहा है। एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में मुंबई के बाद राजस्थान और बिहार में भी कोरोना वायरस से जुड़े मामले देखने को मिले है।
इस खतरनाक वायरस की वजह से चीन में 80 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है और 2,744 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। एक इंग्लिश न्यूज चैनल की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से 461 मरीजों की हालत बेहद गंभीर बनी हुई है।जब कोरोना वायरस का डर पूरी दुनिया में फैला हो तो भारत भला इससे कैसे अछूता रह सकता है।
भारत के लोग गूगल ( Google ) पर कोरोना वायरस क्या है, कैसे फैलता है, इसके लक्षण क्या है, इससे बचाव के तरीके क्या है' के बारे जानकारी जुटाना चाहते हैं। लेकिन भारत में इसके सर्च को लेकर लोग थोड़े भ्रमित नजर आए। गूगल सर्च रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में कई लोग 'कोरोना वायरस' के बजाय ' कोरोना बीयर ( Corona Beer ) वायरस' कीवर्ड डाल रहे हैं।
अब जो बीयर के शौकीन है वो इस बात से बहुत अच्छे से वाकिफ है कि कोरोना एक प्रीमियम बीयर ब्रांड है। हालांकि कोरोना वायरस का इस बीयर से कोई ताल्लुकात नहीं है। यह तो तय है कि ये वायरस बीयर से तो नहीं फैलता है। कोरोना वायरस के बारे में सबसे ज्यादा महाराष्ट्र, कर्नाटक और तेलंगाना में सर्च किया गया।
Published on:
28 Jan 2020 09:41 am
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
