9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूनिवर्स के इस हिस्से में होती है शराब की बारिश, NASA ने शेयर की जानकारी

दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां पर शराब की बारिश होती है। अमेरिकी अंतर‍िक्ष एजेंसी NASA ने कुछ दिनों पहले ही इस जानकारी को दुनिया से साझा किया था। नासा ने बताया था कि इस ग्रह पर पानी और बर्फ की तरह ही शराब की बूंदें टपकती है।

2 min read
Google source verification
it_rains_alcohol_in_this_part_of_universe_nasa_found_largest_alcohol_molecule_in_space.png

इसरो का चंद्रयान सफलता के साथ चांद के दक्षिणी ध्रुव पर पहुंच चुका है। जहां प्रज्ञान रोवर ने कई चीजों की खोज कर डाली है। इसरो ने हाल ही में बताया कि चांद की सतह पर एल्युमिनियम, सल्फर, आयरन, क्रोमिशियम, टाइटेनियम, मैगनीज, सिलिकॉन और ऑक्सीजन को खोज निकाला है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दुनिया में एक ऐसी जगह है, जहां पर शराब की बारिश होती है। अमेरिकी अंतर‍िक्ष एजेंसी NASA ने कुछ दिनों पहले ही इस जानकारी को दुनिया से साझा किया था।

नासा ने बताया था कि इस ग्रह पर पानी और बर्फ की तरह ही शराब की बूंदें टपकती है। जिसकी वजह से पूरे ग्रह पर हर जगह सिर्फ शराब की बारिश होती है। दरअसल, इस ग्रह पर अल्कोहल सूक्ष्‍म आणव‍िक रूप में मौजूद है, जिसे साइंस की भाषा में प्रोपेनॉल अणु कहते हैं। हालांकि यह पीने के लिए सही नहीं है। वैसे तो यह धरती से इतनी ज्‍यादा दूर है कि कोई अगर सोचे भी तो लाने की कल्‍पना नहीं कर सकता।

आपको बता दें कि यह क्षेत्र हमारी आकाशगंगा के केंद्र के बेहद करीब है, जहां सितारे पैदा होते हैं। इस क्षेत्र का नाम सैगिटेरियस B2 बताया गया है। नासा के मुताबिक, जहां पर यह जगह है, वहीं हमारी आकाशगंगा में एक बड़ा ब्लैकहोल है। धरती से इसकी दूरी तकरीबन 170 प्रकाश-वर्ष है। अटाकामा लार्ज मिलिमीटर/सबमिलिमीटर एरे टेलीस्कोप ने साल 2016 में इस जगह की खोज की थी। तब से अमेरिकी अंतर‍िक्ष एजेंसी इस पर करीबी नजर बनाए हुए है।

यह भी पढ़े - सड़क पर गश्त कर रहे सेना के जवान को बच्ची ने बांधी राखी, भावुक कर देगा वीडियो


एक समय पर चीन के वैज्ञानिकों ने इस क्षेत्र पर रिसर्च की थी। उसके मुताबिक, सैगिटेरियस बी2 गैस और धूल का एक विशाल आणविक बादल है, जिसका द्रव्यमान करीब तीन मिलियन है। यह काफी लंबा है। जैसे कि इसे ऐसे समझ सकते हैं कि यह 150 प्रकाश वर्ष तक फैला हुआ है। यहां इथेनॉल और मेथनॉल जैसे अल्कोहल मिलना अनोखी बात है।

यह भी पढ़े - अजब-गजब: इस गांव की जमीन उगल रही हीरे-मोती, खुदाई में जुटा पूरा गांव