जेल जाना कोई नहीं चाहता लेकिन 19 वीं सदी में बनीं एक जेल ऐसी है जहां हर कोई टिकट देकर यहां जाना चाहता है।
यूनेस्को ने 19 वीं सदी में बनी इस जेल को विश्व विरासत साइट का दर्जा दिया है। ऑस्ट्रेलिया के पश्चिमी शहर फ्रीमेंटल की इस जेल को पूरी तरह हाईटेक बनाया गया है और यह दुनियाभर से आने वाले पर्यटकों को एक अलग अनुभव कराने के लिए तैयार है।
पश्चिम ऑस्ट्रेलिया में यह अकेली इमारत है जिसे विश्व विरासत स्थल का दर्जा मिला है। इस जेल को बदलकर हॉस्टल में तब्दील कर दिया गया है।
दुनियाभर के टूरिस्ट अब यहां आ सकते हैं और जेल के उन कमरों में रात गुजार सकते हैं जिनमें कभी खतरनाक अपराधी रहा करते थे।