29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

क्या आप गए हैं भारत के सबसे महंगे होटल में? यहां एक रात का किराया उड़ा देगा होश

Expensive Hotel In India : रामबाग पैलेस 47 एकड़ में बनाया गया है। जिसमें कई आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन मौजूद हैं। होटल के किराए की बात करें तो इसका किराया लाखों रुपए में है।

2 min read
Google source verification
jaipur_rambagh_palace_is_most_expensive_luxurious_hotel_in_india_know_the_price_for_one_night_stand.jpg

भारत में 5 स्टार से लेकर 7 स्टार तक एक से बढ़कर एक खूबसूरत होटल हैं। जो अपनी लग्जरी सुविधाओं के लिए पूरी दुनिया में मशहूर हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजस्थान के जयपुर में सबसे महंगा होटल स्थित है, जिसका एक रात का किराया सुनकर आपके होश उड़ जाएंगे। जाहिर है कि गुलाबी शहर के नाम से महशूर जयपुर में कई ऐतिहासिक स्थल मौजूद हैं। जिनके दीदार को यहां सालों साल पर्यटक आते रहते हैं। इस स्थलों पर पूरे साल दुनियाभर के पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है। इसके अलावा यहां कई पैलेस भी मौजूद हैं, जिनकी खूबसूरती लोगों को अपनी ओर आकर्षित करती है। राजस्थान की खासियत है यहां के कई किलों को होटल में बदल दिया गया है।

बेस्ट लग्जरी होटल का मिला खिताब

जयपुर शहर के होटल का नाम पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती और सुविधाओं को लेकर चर्चा में रहता है। आज हम यहां के एक ऐसे होटल के बारे में बताएंगे जो अपनी खूबसूरती के लिए पूरी दुनिया में मशहूर है। इसके साथ ही माना जाता है कि यह भारत का सबसे महंगा होटल है। यह होटल है रामबाग पैलेस जिसे प्रतिष्ठित ट्रैवल प्लस लेजर इंडियाज बेस्ट अवॉर्ड्स 2021 में बेस्ट लग्जरी होटल का खिताब दिया गया है।

खूबसूरती के लिए दुनिया में मशहूर

बता दें कि जयपुर स्थित रामबाग पैलेस को कभी राजा के निवास स्थान के रूप में जाना जाता था। साल 1835 में इसका निर्माण कराया गया था। साल 1925 में रामबाग पैलेस जयपुर के महाराजा का हमेशा के लिए निवास स्थान बन गया था। इसके बाद महाराजा सवाई मान सिंह ने साल 1957 में इस महल को आलीशान होटल में बदल दिया था। जिसके बाद से यह अब पूरी दुनिया में अपनी खूबसूरती के लिए प्रख्यात है।

यह भी पढ़े - रहस्य और रोमांच से भरे इस आईलैंड पर साल में सिर्फ 1 बार जाने की है इजाजत, जानें क्यों?

अलग-अलग रूम और सुईट का किराया

रामबाग पैलेस को 47 एकड़ में बनाया गया है। जिसमें कई आलीशान सुईट, मार्बल के गलियारे, हवादार बरामदे और राजसी गार्डन मौजूद हैं। होटल के किराए की बात की जाए, तो इसके अलग-अलग रूम और सुईट का किराया ढाई लाख से 10 लाख रुपए तक है। इसके साथ ही यहां एक रॉयल डाइनिंग रूम और एक मास्टर बेडरूम के साथ ड्रेसिंग एरिया भी बनाया गया है। जिसमें बड़ा सा स्विमिंग पूल है। इसके अलावा गेम से लेकर फिटनेस तक सारी तमाम सुविधाएं मौजूद हैं।

यह भी पढ़े - CM योगी से केजरीवाल तक, AI ने बना दिया मुख्यमंत्रियों का बेबी वर्जन देखें तस्वीरें