
अस्पताल में इस नर्स ने किया एेसा गंदा काम, जानकर पकड़ लेंगे सिर
नई दिल्ली: जापान के एक अस्पताल में तैनात एक नर्स के ऊपर 20 मरीजों की हत्या करने का आरोप लगा है। आरोप है कि 2016 के दौरान आयुमी कोबुकी बुजुर्ग मरीजों की ड्रिप में एंटीसेप्टिक सल्यूशन को इंजेक्ट कर देती थी। जापान पुलिस के अनुसार आयुमी कोबुकी ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। नर्स की इस खौफनाक हरकत से लोग काफी हैरान हैं। साथ ही लोगों के जहन में ये सवाल भी है कि आखिर एक नर्स एेसा काम कैसे कर सकती है।
इसलिए मरीजों को सुलाया मौत की नींद...
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, आयुमी कोबुकी ने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह इसलिए मरीजों को मौत की नींद सुला रही थी, क्योंकि उनकी मौत दूसरी नर्सों की शिफ्ट में हो न कि उसकी शिफ्ट में। ऐसा इसलिए क्योंकि उसे मरीजों के परिजनों को उनके रिश्तेदार की मौत की सूचना देने में झिझक होती थी।
कैसे हुआ खुलासा?
एक अन्य नर्स ने एक बुजुर्ग मरीज नोबुओ यामाकी की सितंबर 2016 में मौत होने के बाद उनकी ड्रिप में बबल्स देखा। बबल्स मौजूद होने का मतलब होता है कि ड्रिप बैग से छेड़छाड़ की गई है। इसके बाद डॉक्टरों ने उसके खून में एंटीसेप्टिक सल्यूशन। इसके बाद पता चला कि उसे जहर दिया गया था। इसके बाद मामले में पुलिस ने अपनी जांच शुरू की। इसके बाद पुलिस को दो और मरीजों के शरीर में इस एंटीसेप्टिक सल्यूशन के अंश मिले।
नर्स ने कबूल की 20 लोगों को जान से मारने की बात
पुलिस ने कोबुकी को अरेस्ट किया। कड़ी पूछताछ के बाद उसने 20 लोगों को जान से मारने की बात कबूल कर ली। हालांकि, उसने कहा कि वह सिर्फ बुजुर्ग और काफी बीमार मरीजों का ही टारगेट करती थी। बता दें, कोबुकी ने 2008 में नर्स की डिग्री प्राप्त की थी। इसके बाद उसने कई अस्पतालों में काम किया। कोबुकी मई 2015 से ओगुची अस्पताल में काम कर रही थी।
Published on:
13 Jul 2018 01:46 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
