नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर कंगारू चूहे के मौत के मुंह से बचने का एक वीडियो देख आप हैरान रह जाएंगे। वीडियो में देखें कैसे घात लगाकर शिकार का इंतजार कर रहा था ज़हरीला साप। सिर्फ 33 सेकंड के इस वीडियो में कंगारू चूहे ने पलक झपकते ही रैटलस्नेक ( rattlesnake ) से अपनी जान बचाई। जमीन से उछलकर कंगारू चूहे ने सांप को किक मारकर अपनी जान बचाई। बता दें कि इस प्रजाति का चूहा न तो पूरी तरह से चूहा होता है न ही पूरी तरह से कंगारू। चूहे की यह प्रजाति कंगारू की अपेक्षा काफी छोटी होती है।