
KFC themed wedding
दुनियाभर में अलग और हटके काम करने वालों की कमी नहीं है। इनमें बिल्कुल हटके तरीके से शादी करने वाले लोग भी शामिल हैं। दुनिया में अलग-अलग जगहों पर अक्सर ही कुछ अजीब पर बिल्कुल ही हटके तरीके से शादी करने की खबरें सामने आती हैं। ऐसा ही कुछ हाल ही में हुआ है। हाल ही में एक ऐसी शादी हुई जिसकी थीम चिकन पर आधारित थी। जी हाँ, आपने सही पढ़ा। चिकन रेस्टोरेंट चेन केएफसी (KFC) पर आधारित शादी हाल ही में हुई है।
सिंगापुर में हुई एकदम हटके शादी
सिंगापुर में हाल ही में केएफसी थीम पर शादी हुई है। सिंगापुर की एक लड़की केएफसी चिकन की इतनी बड़ी दीवानी है कि उसने अपनी शादी की थीम भी केएफसी को बनाने का फैसला लिया।
KFC ने अनुमति के साथ दिया डिस्काउंट भी
सिंगापुर में लाइंग ले वॉन्ग (Laing Le Wong) नाम की महिला केएफसी की बड़ी दीवानी है और उसका हमेशा से ही सपना था कि उसकी शादी केएफसी की थीम पर हो। इसकी एक बड़ी वजह यह भी है कि वॉन्ग अपने होने वाले पति से पहली बार केएफसी में ही मिली थी। ऐसे में अपनी शादी की थीम के लिए जब वॉन्ग ने केएफसी को ईमेल किया, तब केएफसी ने भी इसकी अनुमति दे दी। वॉन्ग व्हीलचेयर पर चलती है। ऐसे में जब केएफसी के लोकल आउटलेट के मैनेजर को इस बारे में पता चला तो उसने वॉन्ग को खाने से लेकर डेकोरेशन तक के बिल पर 50% डिस्काउंट भी दिया।
शादी में मेहमान भी हुए हैरान
शादी के वेन्यू पर केएफसी थीम की ही डेकोरेशन थी। साथ ही दुल्हन बनी वॉन्ग के हाथों में फूलों का नहीं बल्कि चिकन लेग पीस का गुलदस्ता था। इतना ही नहीं, शादी के वेन्यू पर केएफसी के चिकन बर्गर की शेप के बीनबैग भी रखे गए थे। खाने के मेन्यू में भी केएफसी की कई चीज़ें थी। शादी में आए मेहमान भी यह सब देखकर हैरान हो गए पर सभी ने शादी में एन्जॉय किया।
यह भी पढ़ें- माइक टायसन से पंगा लेने वाले शख्स ने की 3.7 करोड़ की डिमांड, जानिए क्या है पूरा मामला
Published on:
02 Dec 2023 04:54 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
