19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

North Sentinel Island : दुनिया के लिए आज भी रहस्य है नॉर्थ सेंटिनल द्वीप, यहां घुसने का मतलब सिर्फ मौत!

North Sentinel Island : साल 2004 में आई सुनामी के वक्त सरकार ने नॉर्थ सेंटिनल द्वीप पर कोस्ट गार्ड के हेलिकॉप्टर भेजे जिससे सेंटिनली आदिवासियों की मदद हो सके, लेकिन आदिवासियों ने हेलिकॉप्टर पर ही तीर चलाने शुरू कर दिए थे।

3 min read
Google source verification
know_about_north_sentinel_island_is_still_a_mystery_to_the_world_entering_here_only_means_death.jpg

दुनिया में आज भी कई ऐसी रहस्यमयी जगहें हैं, जिनके बारे में पता लगा पाना वैज्ञानिकों के लिए भी किसी पहेली से कम नहीं है। आज हम आपको ऐसी ही एक जहग के बारे में बताएंगे, जहां जाने का मतलब है मौत से सामना होना। हम बात कर रहे हैं नार्थ सेंटिनल द्वीप (North Sentinel Island) की जो बंगाल की खाड़ी में स्थित अंडमान द्वीप समूह का एक द्वीप है। यह द्वीप भले ही दक्षिण अंडमान जिले के अंतर्गत आता हो लेकिन यहां जाने की इजाजत किसी को नहीं है।


60 हजार साल से रह रहे इंसान

दरअसल, नार्थ सेंटिनल द्वीप पर न जाने की एक बड़ी वजह यहां पाए जाने वाली जनजाति भी है। हैरानी की बात है कि इस जनजाति का दुनिया से कोई संपर्क नहीं है। 23 वर्ग मील के इस छोटे से द्वीप पर पिछले 60 हजार साल से इंसान रह तो रहे हैं, लेकिन वह क्या खाते हैं, क्या बोलते हैं और सूनामी, तूफान जैसी आपदाओं के बावजूद खुद को कैसे जिंदा रखे हुए हैं। आज भी लोगों के लिए रहस्य बना हुआ है।

हजारों साल पहले की उपस्थिति

बता दें कि अंडमान निकोबार द्वीप समूह की राजधानी पोर्ट ब्लेयर से नार्थ सेंटिनल द्वीप की दूरी महज 50 किमी है। इस द्वीप रहने वाली सेंटिनली जनजाति ने आज तक किसी भी बाहरी हमले का सामना नहीं किया। ये लोग छोटे कद होते हैं। रिसर्च के मुताबिक, इनकी बनावट और भाषाई समानताओं के आधार पर जारवा सुमदाय का बताया जाता है। कॉर्बन डेटिंग के जरिए भी बताया जाता है कि इस जनजाति की उपस्थिति 2,000 पहले की है।


बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर बैन

आपको जानकर हैरानी होगी कि नार्थ सेंटिनल द्वीप में बाहरी इंसान के जाने पर प्रतिबंध है। भारत सरकार ने यहां की जनजातियों को संरक्षित रखने के लिए अंडमान और निकोबार द्वीप समूह (आदिवासी जनजातियों का संरक्षण) विनियमन, 1956 जारी किया है। यहां प्रशासन के अलावा किसी अन्य व्यक्ति के प्रवेश पर बैन है। इतना ही नहीं यहां तस्वीरें लेना और फिल्म बनाना भी जुर्म है। ऐसा माना जाता है कि यहां के लोग बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ शुत्रता पूर्ण व्यवहार करते हैं।

अमेरिकी टूरिस्ट की कर दी हत्या

इस आइलैंड की चर्चा भारत से लेकर अमेरिका तक में है। यहां के प्रतिबंधित जंगलों में पहुंचे एक अमेरिकी टूरिस्ट जॉन एलन चाऊ (27) की वहां के आदिवासियों ने तीर मारकर हत्या कर दी थी। यह टूरिस्ट इस आइलैंड के भीतर गया, यह जानते हुए भी कि इस द्वीप पर रहने वाले आदिवासियों से किसी भी तरह का संपर्क बनाना मना है। साल 2004 में आई सुनामी के वक्त सरकार ने कोस्ट गार्ड के हेलिकॉप्टर सेंटिनल द्वीप पर भेजे थे, ताकि सेंटिनली आदिवासियों की सहायता की जा सके, लेकिन आदिवासियों ने हेलिकॉप्टर पर ही तीर चलाने शुरू कर दिए थे।

यह भी पढ़े - माउंट एवरेस्ट पर स्टैंड-अप कॉमेडी कर एली और हेलेन ने बनाया गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड


आदिवासी से बीमारी का खतरा

साल 2006 में दो मछुआरे अपनी नाव समेत भटककर आइलैंड के करीब पहुंचे, तो जान से हाथ धो बैठे। साल 1981 में जब एक जहाज आइलैंड की रीफ के पास फंसा था, तो आदिवासी तीर-कमान, भाले लेकर जहाज के क्रू पर हमला करने लगे। तब किसी तरह उन लोगों को हेलिकॉप्टर की मदद से बचाया गया। सेंटिनल द्वीप के आदिवासियों से संपर्क न करने की दूसरी बड़ी वजह है कि बाहरी दुनिया के संपर्क में आते ही इन लोगों को तमाम बीमारियां होने का खतरा है।

यह भी पढ़े - ये हैं दुनिया के सबसे महंगे टमाटर, कीमत इतनी कि खरीद लेंगे एक आलीशान बंगला!