
बिना मदद पानी से बहार निकलने का दावा कर नदी में घुस गया 'जादूगर', देखते ही देखते जमा हो गई भीड़ लेकिन...
नई दिल्ली। जादू दिखाने के लिए एक जादूगर नदी में उतर गया और उसका दावा था कि हाथ पैर बांधकर बिना किसी की मदद के वो पानी से बाहर भी आएगा लेकिन वो ऐसा कर पाने में कामयाब नहीं हुआ। मामला पश्चिम बंगाल का है जहां स्टंट करने के लिए गंगा नदी में उतरा एक जादूगर कहां गया किसी को पता नहीं लगा। जादूगर लोगों को दिखाना चाहता था कि कैसे वो अपने हाथ-पैरों को जंजीर से बांधकर नदी में जाएगा और बिना किसी की मदद के बाहर निकल आएगा। जादूगर नदी में उतर तो गया लेकिन बाहर नहीं आ सका। पुलिस ने बताया कि जादूगर चंचल लाहिडी के हाथ और पैर दोनों को जंजीर से बांधकर क्रेन की सहायता से नदी में उतारा गया था।
पुलिस ने कहा कि जादूगर को स्टंट करने की अनुमति नहीं थी लेकिन फिर भी वो जादू दिखाने के लिए नदी में चला गया। इस जादूगर ने 6 साल पहले भी ये स्टंट किया था और उस वक्त वो कामयाब हो गया था लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो पाया। नदी में जाने के काफी समय बाद भी जब जादूगर बाहर नहीं आया तो एक शख्स ने उसे बचाने की कोशिश की जिसके बाद पुलिस और आपदा प्रबंधन को मामले की जानकारी दी गई।
तलाशी करते हुए शाम हो चुकी थी और आपदा प्रबंधन टीम की काफी कोशिश के बाद भी जादूगर चंचल लाहिडी को नदी से बाहर नहीं निकाला जा सका। जादूगर चंचल लाहिडी दक्षिण कोलकाता का रहने वाला बताया जा रहा है। पुुलिस का कहना है कि जादूगर ने स्टंट करने से पहले कोई अनुमति नहीं ली थी।
Published on:
17 Jun 2019 02:14 pm
बड़ी खबरें
View Allअजब गजब
ट्रेंडिंग
