26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15,000 किलो शुद्ध सोने से बना है यह मंदिर, 100 एकड़ जमीन पर फैले इस मंदिर को बनाने में लगा इतने सालों का वक्त

संसार में किसी भी मंदिर का बनाने में इतना अधिक सोना नहीं लगा जितना की इस मंदिर को बनाने में लगा।

2 min read
Google source verification
Laxmi Narayani Golden Temple in Vellore

15,000 किलो शुद्ध सोने से बना है यह मंदिर, 100 एकड़ जमीन फैले इस मंदिर को बनाने में लगा इतने सालों का वक्त

नई दिल्ली। देश में मंदिरों की कोई कमी नहीं है। भव्य मंदिरों को देखने के लिए दूर-दराज से लोग आते हैं, लेकिन चेन्नई से लगभग 145 किलोमीटर की दूरी पर बसे वैल्लोर शहर में बने श्री लक्ष्मी नारायणी मंदिर की बात ही कुछ और है। वैल्लोर सात किलोमीटर दूर थिरूमलाई कोडी में इस मंदिर को बनाया गया है। दक्षिण भारत के इस मंदिर की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे सोने से बनाया गया है।

golden temple in Vellore" src="https://new-img.patrika.com/upload/2019/01/11/78_3963350-m.jpg">

लगभग 100 एकड़ जमीन पर करीबन 15,000 किलो शुद्ध सोने से इस मंदिर को बनाया गया है जिसमें 7 साल का समय लगा है। संसार में किसी भी मंदिर का बनाने में इतना अधिक सोना नहीं लगा जितना की इस मंदिर को बनाने में लगा। इसे बनाने में 300 करोड़ का खर्च आया है।

दिन ढ़लते ही जब मंदिर में लाइट जलती है तो सोने की चमक और भी बढ़ जाती है। मंदिर परिसर में 27 फीट ऊंची एक दीपमाला भी है। इसे शाम के समय जला दिया जाता है। यहां का नजारा बेहद ही अद्भूत होता है।

जगमगाते हुए इस मंदिर में लोग दक्षिण दिशा से प्रवेश करते हैं और क्लाक वाईज घुमते हुए पूर्व दिशा की ओर जाते हैं।

अंदर भगवान श्री लक्ष्मी नारायण के दर्शन के बाद फिर पूर्व में आकर दक्षिण से ही बाहर की ओर प्रस्थान करते हैं।

मंदिर परिसर में उत्तर दिशा की ओर में एक छोटा सा सरोवर भी है।

सात साल की कड़ी मेहनत और लगन के बाद 24 अगस्त 2007 को यह मंदिर दर्शन के लिए खोला दिया गया था।

ये भी पढ़ें:कलियुग में केवल किन्नर पहुंचा सकते हैं इंसान को फर्श से अर्श तक, शिव और शक्ति के युग्मक का फल है ये तीसरी योनि