scriptनींद में शख्स बन जाता है कलाकार, बनाता है बेहतरीन पेंटिंग लेकिन जागते ही… | Lee Hadwin the sleepwalking artist who can't draw when he's awake | Patrika News
अजब गजब

नींद में शख्स बन जाता है कलाकार, बनाता है बेहतरीन पेंटिंग लेकिन जागते ही…

ली हैडविन नाम का ये शख्स नींद में करता कलाकारी
सोते समय ही बनाता है बेहतरीन पेंटिंग
हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मर्लिन मुनरो का भी बना चुके हैं पोर्ट्रेट

Aug 02, 2019 / 02:22 pm

Priya Singh

ajab gajab

नई दिल्ली। दुनिया भर में कैई अजब-गजब चीजें में ये शख्स भी जुड़ गया है। ब्रिटेन के रहने वाले ली हैडविन ( Lee Hadwin ) नींद में जबरदस्त पेंटिंग बनाते हैं। ऐसा वे तब से कर रहे हैं जब से वे केवल 4 साल के थे। उस उम्र में हैडविन दीवारों पर पेंटिंग बनाया करते थे। लेकिन वे नींद में ही अपने कमरे की दीवारों को रंग दिया करते थे। उम्र के बढ़ते ही वो इस कला में और निपुड़ हो गए। जब हैडविन 15 साल के थे तब उन्होंने हॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री मर्लिन मुनरो का पोर्ट्रेट बनाया था। लेकिन उनसे जब पूछा जाता है कि ये उन्होंने वो पोर्ट्रेट कब बनाई तो उन्हें कुछ याद नहीं रहता।

यूपी के इस इलाके में तीन सिर वाली बच्ची ने लिया जन्म, लोग मान रहे हैं देवी का अवतार

Lee Hadwin

हैडविन की खासियत है कि वे अपनी सारी ज़बरदस्त पेंटिंग्स केवल सोते वक्त ही बना पाते हैं। उनके इस दावे को लेकर कार्डिफ यूनिवर्सिटी की पेनी लुइस ने रिसर्च किया था। उनका कहना है कि ये तब होता है जब आपका मस्तिष्क आधा सोया और आधा जगा होता है। कई लोग इसकी वजह से नींद में करवट बदलते हैं। बड़बड़ाते हैं या फिर चलने लगते हैं। ये सब तब होता है जब आपके मस्तिष्क में उथल-पुथल मची रहती है। पेनी लुइस का कहना है कि ‘ये कोई नई बात नहीं है ये एक सामन्य प्रक्रिया है।’ हैडविन के केस में बस ये हुआ है कि वो इस स्थिति एक पड़ाव ऊपर चले गए हैं। जो वे जागते हुए कर सकते थे वो सोते समय ही कर पाते हैं।’

Home / Ajab Gajab / नींद में शख्स बन जाता है कलाकार, बनाता है बेहतरीन पेंटिंग लेकिन जागते ही…

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो